Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी )

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के राईट टाम मिडियम तेज़ गेंदबाज जो अपने किक्रेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। और आज हम मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े  और मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी को विस्तार से बताएंगे।

मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी ) 

मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी ) 



भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पर आज हम मोहम्मद शमी के मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े और परिवार, लाइफ स्टाइल, कार, घर, नेटवर्थ, उन से जुड़े अनसुनी बातें बताएंगे।

मोहम्मद शमी जीवन परिचय
नाम मोहम्मद शमी
उप-नाम शमी
पिता तौसीफ अली तौसीफ अली
जन्म तारीख 9 मार्च 1990 3 सितंबर 1990
जन्म स्थान  अमरोहा, उत्तर प्रदेश, ( इंडिया )
भाई मोहम्मद कैफ
पत्नी हसीन जहां
पेशा क्रिकेटर
वजन 69 किलो लगभग 75Kg किलो
कद 5.8 फीट
उम्र(2023 में) 33 साल
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय भारतीय
धर्म इस्लाम
कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी बदरुद्दीन सिद्दीकी
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के तेज
टी20 डेब्यू 21 मार्च 2014 (पाकिस्तान के खिलाफ)
वनडे डेब्यू 6 जनवरी 2013 (पाकिस्तान के खिलाफ)
टेस्ट डेब्यू 6 नवंबर 2013(वेस्टइंडीज के खिलाफ)
आइपीएल टीम राइडर्स,दिल्लीडेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब
मौजूदा टीम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, गुजरात टीम
जर्सी संख्या 11 नम्बर
भूमिका निभाना गेंदबाज
आंखों का रंग
सर्वोत्तम आंकड़े टी ट्वेंटी 3/15 बनाम स्कॉटलैंड
वनडे 5/69 बनाम इंग्लैंड
टेस्ट 9/118 बनाम वेस्टइंडीज
बोलिंग गति लगातार 140 किमी प्रति घंटे
रणजी ट्रॉफी टीम बंगाल
व्यवसाय  क्रिकेटर गेंदबाज


मोहम्मद शमी का जन्म और किक्रेट करियर 

मोहम्मद शमी एक भारतीय किक्रेटर है। और मोहम्मद शमी जन्म 3 सितंबर, 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। मोहम्मद शमी ने 2013 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से वह भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर प्रमुख सदस्य बन गए हैं। 


मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम और शादी 


मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी ) 


मोहम्मद शमी की शादी हसीन जहां से हुई थी। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी के बंधन में बंध गए थे। और मोहम्मद शमी, हसीन जहां के दो बच्चे हैं, एक बेटी  और एक बेटा, बेटी का नाम आयरा शमी और एक बेटा है जिसका नाम मोहम्मद है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां है।


मोहम्मद शमी से जुड़े रोचक तथ्य 

  • पूरा नाम : मोहम्मद शमी अहमद है।

  • मोहम्मद शमी का जन्म तिथि और स्थान: मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था।

  • मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण कब हुआ था : मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी, 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया।

  • मोहम्मद शमी का गेंदबाजी शैली: शमी दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं।

  • मोहम्मद शमी का विश्व कप में हैट्रिक : मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर में और आईसीसी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। शमी ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी।

  • मोहम्मद शमी का प्रभावशाली टेस्ट डेब्यू: मोहम्मद शमी ने अपने किक्रेट करियर का शुभारंभ एक मजबूत और प्रभावशाली टेस्ट डेब्यू किया था, जाहां मोहम्मद शमी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नौ विकेट लिए थे।


  • मोहम्मद शमी फिटनेस लवर भी है। : शमी अपने सख्त फिटनेस रूटीन के लिए जाने जाते हैं। और मोहम्मद शमी मैदान पर अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अपने फिटनेस स्तर में लगातार सुधार करते रहते हैं। मोहम्मद शमी एक फिटनेस लवर भी है। 

  • मोहम्मद शमी सामाजिक पहल के लिए जाने जाते हैं।: मोहम्मद शमी सक्रिय रूप से सामाजिक कारणों का समर्थन करते हैं। और धर्मार्थ कार्यों में हमेशा शामिल रहा करते हैं, मोहम्मद शमी वंचित बच्चों की शिक्षा और उनके लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है।

  • मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के लिए दुसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

  • मोहम्मद शमी और हसीन अहमद के खिलाफ 2019 में मोहम्मद शमी की पत्नी ने घरेलू हिंसा के लिए रिपोर्ट कि थी। जिसके बाद अलिपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

मोहम्मद शमी के पुरस्कार 

  • मोहम्मद शमी को टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है। जैसे 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन शामिल है।

  • मोहम्मद शमी का पोली उमरीगर अवॉर्ड:  मोहम्मद शमी को 2018-19 सीजन के लिए प्रतिष्ठित पोली उमरीगर अवॉर्ड मिला है। यह पुरस्कार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को प्रदान किया जाता है।

  • मौहम्मद शमी को विजडन इंडिया अल्मनैक क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2019 में, उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पांच विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था।

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ 


मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति बताएंगे तो लगभग $6 मिलियन अमरीकी डालर  और भारतीय रुपया में 49 करोड़ से भी अधिक। मोहम्मद शमी का आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है। साथ ही उनका ब्रांड वैल्यू भी बहुत अधिक है। इसके अलावा वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बड़ी मोटी कमाई करते हैं। मोहम्मद शमी कई ब्रांडों के लिए ब्रांड एंबेसडर भी हैं। जहां वे अच्छी खासी कमाई करते हैं। मोहम्मद शमी शालाना उनकी सैलरी 6 करोड रुपए से ज्यादा है। और मोहम्मद शमी शालाना 6 करोड रूपए से अधिक का कमाई करते हैं।

मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े 



मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का आगाज किया। टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 6 नवंबर 2013(वेस्टइंडीज के खिलाफ और टी ट्वेंटी किक्रेट में 21 मार्च 2014 (पाकिस्तान के खिलाफ) डेब्यू किया था।

मोहम्मद शमी बॉलिंग करियर


प्रतियोगिता  मैच विकेट औसत स्टा. बेस्ट
टेस्ट 64 229 27.71 3.31 56/6
वनडे 91 163 26.01 5.59 69/5
टी ट्वेंटी 23 123 29.62 8.94 15/3
आईपीएल 110 125 26.80 8.44 4/44

 मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े 

  • मोहम्मद शमी ने 21 मार्च 2014 को भारत के लिए अपना पहला T20 अंतरराष्ट्रीय (T20) मैच में डेब्यू किया था। और उनका पहला मैच बांग्लादेश में आयोजित आईसीसी विश्व T20 टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। 

  • मोहम्मद शमी ने साल 2020 में सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए थे जिसमें मोहम्मद शमी ने कुल 8 विकेट लिए थे.

  • मोहम्मद शमी ने साल 2013-14 में सब कुल 36 वनडे मैच खेले। इन दो सालों में मोहम्मद शमी ने कुल 68 विकेट लिया था।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2015 में आईसीसी वर्ल्ड कप के टीम में शामिल किया गया था। जिसमें मोहम्मद शमी ने बेहतरीन इकॉनमी के साथ कुल 17 विकेट लिए।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2019 बहुत अच्छा रहा। और इस साल मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 21 मैच खेले जिसमें मोहम्मद शमी ने 42 विकेट लिए।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2019 में 69 रन देकर 5 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने थे।

  • मोहम्मद शमी को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने साल 2014 में 4.28 करोड़ की बोली लगा कर खरीदा था। मोहम्मद शमी ने अपने पहले सीजन में 12 मैचों में कुल 7 विकेट लिए थे।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2016-17 में कुल 12 मैच खेलते हुए कुल 10 विकेट लिए थे। और मोहम्मद शमी ने लगातार 3 साल आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था ।

  • मोहम्मद शमी ने साल 2019 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस सीजन में मोहम्मद शमी ने फोम मे लौटते ही घातक गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए थे।

  • मोहम्मद शमी के नाम 2015 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड भी सामिल है। मोहम्मद शमी ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

मोहम्मद शमी के सभी आईपीएल टीम 




मोहम्मद शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कौन-कौन सी टीम से खेले: मोहम्मद शमी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (2013-2014) और दिल्ली कैपिटल्स (2019-) किंग इलेवन पंजाब (2020 - 2021) मौजूदा समय में गुजरात सुपर जॉइंट (2022 - 2023) विभिन्न आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

FAQ.

मोहम्मद शमी आयु?

मोहम्मद शमी 33 साल के है।


मोहम्मद शमी की पत्नी?

मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहां है ।


मोहम्मद शमी विकेट कितना है?

टेस्ट 263

वनडे 169

टी ट्वेंटी 123


मोहम्मद शमी का कुल नेटवर्थ कितना है ?

मोहम्मद शमी का नेटवर्थ 49 करोड़ से अधिक है।


मोहम्मद शमी का घर कहां है?

मोहम्मद शमी का घर अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके में ह।


मोहम्मद शमी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश, ( इंडिया ) में हुआ था।


मोहम्मद शमी कोन सी टीम से खेल रहे हैं ?

मोहम्मद शमी भारतीय टीम से खेलते हैं।


मोहम्मद शमी पर विवाद कोनसा है?

मोहम्मद शमी पर अपनी पत्नी से घरेलू हिंसा विवाद है।

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर?

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर में 263 विकेट लिया हैं।


मोहम्मद शमी पाकिस्तान किक्रेटर 

मोहम्मद शमी पाकिस्तान किक्रेटर ऐ प्रश्न बहोत पुछे जाते हैं, और इस प्रश्न का उत्तर है। मोहम्मद शमी एक भारतीय किक्रेटर है।


मोहम्मद शमी का इन्स्टाग्राम आईडी क्या है?

मोहम्मद शमी का इन्स्टाग्राम आईडी mdshami.11 है।
मोहम्मद शमी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( मोहम्मद शमी जीवन परिचय बायोग्राफी ) 


मोहम्मद शमी का मोबाइल नंबर क्या है?

मोहम्मद शमी का मोबाइल नंबर सोशल कोई भी मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।


मोहम्मद शमी का वाट्सअप अकाउंट क्या है?

मोहम्मद शमी का वाट्सअप अकाउंट पब्लिकली उपलब्ध नहीं है।


इसे भी पढ़ें....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ