Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल

केएल राहुल ने पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। और अपने पिछले 10 मैचों में केएल राहुल ने 105.25 की औसत और साथ ही 90.73 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं। और साल 2023 में केएल राहुल ने 16 वनडे मैच भी खेले हैं। और 16 वनडे की 14 पारियों में 80.87 की शानदार औसत के साथ 85.69 स्ट्राइक रेट भी रहा। और कुल 647 रन बनाए हैं। और आज हम केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल सभी को विस्तार से बताएंगे।


केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल

केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मैगलूर शहर में हुआ था। केएल राहुल का पिता का नाम केएन लोकेश है. और उनकी माता का नाम राजेश्वरी है. केएल राहुल के पिता के एन लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर थे. और साथ ही कार्यकारी निदेशक के रूप में अभी कार्यरत हैं. केएल राहुल की माता जी राजेश्वरी मैंगलोर शहर के यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में काम करती हैं. राहुल ने अपने शुरुआती क्रिकेट करियर महज 11 साल की उम्र पर शुरू कर दिया था.

केएल राहुल परिचय -

पुरा नाम 

कन्नौर लोकेश राहुल

जन्मतिथि

18 अप्रेल 1992

जन्मस्थान

गलौर, कर्नाटक, भारत

राष्ट्रीयता 

भारतीय 

पिता 

के एन लोकेश (डीन)

माता 

राजेश्वरी (प्राध्यापक)

व्यवसाय

भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर)



केएल राहुल फैमिली -

पिता 

के एन लोकेश (डीन)

माता 

राजेश्वरी (प्राध्यापक)

बहन 

भावना

पन्ती 

आथिया शेट्टी 


केएल राहुल घरेलू क्रिकेट करियर

  • केएल राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर क प्रारंभ साल 2010 में कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेलना चालू किया. के. एल. राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन दिखाया और इस को देखते हुए के. एल. राहुल का चयन भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में किया गया।
  • केएल राहुल का अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन  रहा और केएल राहुल को साल 2014-15 में दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में भी चुना गया। इसके साथ ही खेलने का मौका मिला. 
  •  केएल राहुल ने सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन भी बनाए और साथ ही दूसरी पारी में 130 रनों की शानदार  पारी खेली. बता दें. दिलीप ट्रॉफी में के. एल.राहुल इसके बाद ही चुना गया और राहुल ने अपने खेल से शानदार प्रदर्शन किया साथ ही इसके बाद के. एल. राहुल को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी चुना गया.

घरेलू क्रिकेट बल्लेबाजी आंकड़े 


प्रतियोगता 

मैच 

रन

औसत 

स्टा.

लिस्ट ऐ

93

6760

44.2

54.4

प्रथम श्रेणी 

127

4830

46.9

81.8

टी20 

212

7066

42.3

135.8


घरेलू क्रिकेट गेंदबाजी आंकड़े 


प्रतियोगता 

मैच 

विकेट 

ईंको.

एवरेज 

लिस्ट ऐ

93

0

2.96

-

प्रथम श्रेणी 

127

1

12.00

42.0

टी20 

212

-

-

-



घरेलू क्रिकेट फिल्डिंग आंकड़े 


प्रतियोगता 

कैच

स्टाम्पीगं 

रन आउट 

लिस्ट ऐ

102

0

4

प्रथम श्रेणी 

100

8

6

टी20 

97

9

12



केएल राहुल आईपीएल करियर 

  • केएल राहुल ने अपने आईपीएल (IPL) करियर साल 2013 में रॉयल  चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) की टीम के तरफ से खेलते हुए किया था। और केएल राहुल ने आईपीएल (IPL) 2013 के इस सीजन ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और राहुल ने अपने 5 मैचों में कुल 20 रन ही बनाए.
  • साल 2014 आईपीएल (IPL) में केएल राहुल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया था. राहुल को साल 2016 में फिर से रॉयल बैंगलोर चैलेंजर (RCB) की टीम ने अपनी टीम में वापस शामिल कर लिया था. 
केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल


  • शाल 2017 आईपीएल (IPL) सीजन में केएल राहुल कंधे की चोट की चलते आईपीएल IPL 2017 से बाहर होना पड़ा। लेकिन इसके बाद साल 2018 आईपीएल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब ने राहुल को 11 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीद लिया और आईपीएल IPL 2020 में केएल राहुल को किंग इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया. और इसके बाद राहुल ने इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप प्राप्त किया. 
  • इसके बाद आईपीएल IPL 2022 के ऑक्शन में केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स LSG ने 17 करोड़ की भारी रकम देकर टीम में शामिल किर लिया. इसके साथ ही केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायन्ट टीम की कप्तानी दें दिया.

केएल राहुल आईपीएल आंकड़े 

केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 118 मैंच खेले हैं. और अपने 118 मैचों में 46.9 की औसत से 4163 रन बनाए, इसके साथ केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 134.4 रहा.

केएल राहुल का आईपीएल IPL में 4 शतक और 30 हाफ सेंचुरी है और केएल राहुल का उच्चतम स्कोर 132 रन है।


केएल राहुल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 

केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, आईपीएल


  • केएल राहुल ने शाल 2014 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया हैं। यह राहुल की बड़ी उपलब्धि हैं। केएल राहुल ने अपने 50 टेस्ट मैचों में 7 शतक के साथ 34.07 की औसत से 2863 रन बनाया हैं। 
  • केएल राहुल ने अपने डेब्यू से लेकर शाल 2017 तक 21 टेस्ट मैच खेले थे। और इसमें केएल राहुल ने 44.62 की औसत से 1428 रन भी बनाए थे। साथ ही इसमें चार शतकीय पारी भी शामिल था। लेकिन उसके बाद से केएल राहुल उतनें अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सकें और 25 टेस्ट में केएल राहुल ने 26.57 की औसत से 1196 रन ही बनाए हैं। 

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट बल्लेबाजी आंकड़े 


प्रतियोगता 

मैच 

रन

बेस्ट 

औसत 

स्टा.

100/50

टेस्ट 

50

2863

199

34

52.23

8/14

वनडे 

75

2820

112

50

87.82

7/18

टी ट्वेंटी 

72

2265

110

38

139.13

2/22


  • केएल राहुल ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 11 जून साल 2016 में जिम्बाव्बे के खिलाफ डेब्यू किया. केएल राहुल अपने डेब्यू ही मैच में ही शतक बना दिया और ऐसा करने वाले राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने.
  • केएल राहुल ने इसके बाद जिम्बाब्वे ही दौरे पर अपना टी20 में डेब्यू किया. केएल राहुल ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18 जून 2016 को खेला.

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट गेंदबाजी आंकड़े 


प्रतियोगता 

मैच 

विकेट 

बेस्ट 

ईको.

ऐवरेज 

5w/10w

टेस्ट 

50

0

0

0

0

0/0

वनडे 

75

0

0

0

0

0/0

टी ट्वेंटी 

72

0

0

0

0

0/0


अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट फिल्डिंग आंकड़े 


प्रतियोगता 

कैच

स्टाम्पीगं 

रन आउट 

टेस्ट 

62

0

3

वनडे 

62

5

4

टी20

23

1

4



अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच सभी साल के आंकड़े 


शाल 

मैच 

रन

औसत 

2014

1

4

2.00

2015

4

252

31.50

2016

7

539

59.88

2017

9

633

48.69

2018

12

468

22.28

2019

3

110

22.00

2020

0

00

2021

5

461

46.10

2022

4

137

17.12

2023

1

20

20.00

2024

186


केएल राहुल के रिकॉर्ड 

  • केएल राहुल ने 62 बॉल में शतक लगा के रोहित शर्मा का विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।
  • केएल राहुल दूसरे ऐसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो विकेटकीपर के तौर पर पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया. इसके पहले साल 1953 में भारतीय विकेटकीपर विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  • केएल राहुल ने वनडे विश्व कप 2023 के 11 मैचों में अपनी कीपिंग से सब कुल 17 शिकार किए. इसमें 16 कैच और एक स्टम्पिंग था। और केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. राहुल द्रविड़ ने अपने विश्व कप के मैचों में कुल 16 कैच और स्टाम्पीगं दोनों है। भारतीय खिलाड़ी में सबसे उपर महेंद्र सिंह धोनी है. जिन्होंने 42 शिकार अपने नाम किया है।
  • साल 2017 में केएल राहुल ने लगातार 7 टेस्ट मैचों में अर्द्धशतक बनाया और व पहले भारतीय क्रिकेटर बने ऐसे करने वाले
  • केएल राहुल ने साल 2018 आईपीएल IPL में, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मोहाली में सबसे तेज आईपीएल IPL अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.
  • केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगा के राहुल ने कर्नाटक के पहले खिलाड़ी बने.और राहुल ने 337 रनों की शानदार पारी खेली थी. और ऐ पारी उत्तर प्रदेश के खिलाफ आया था साल 2014-15 रणजी ट्रॉफी में.
  • केएल राहुल ने  साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही वनडे odi शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
  • केएल राहुल साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.

केएल राहुल मिले अवार्ड 

  • एकलव्य पुरस्कार
  • विश्व कप में बेस्ट बिल्डर अवार्ड 

केएल राहुल सम्पत्ति नेटवर्थ 

केएल राहुल की संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है. केएल राहुल की कमाई की मुख्य स्त्रोत भारतीय क्रिकेट , और आईपीएल (IPL) लिग है। और बड़ी बड़ी कंपनियों से विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप मिलना है. इस से केएल राहुल को मोटा कमाई पैसा होता है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) केएल राहुल को शालाना ग्रेड B में रखा है. जिससे केएल को बीसीसीआई (BCCI) हर साल करीबन 20 करोड़ रुपये तक देता है. 

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट  //  3 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस  // 15 लाख रुपये की कमाई 
वनडे मैच फीस  // 6 लाख रुपये की कमाई 
टी20 मैच फीस   // 3 लाख रुपये की कमाई 
आईपीएल  IPL   // 17 करोड़ की कमाई


Q. केएल राहुल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. केएल राहुल की पन्ती का नाम आथिया शेट्टी है।

Q. केएल राहुल आयु कितनी है?

Ans. 33 शाल 

Q. केएल राहुल का घर कहां है?

Ans. गलौर, कर्नाटक, भारत मे है।

Q. केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?

Ans. कन्नौर लोकेश राहुल है।

Q. केएल राहुल ने कितने रन बनाए?

Ans. टेस्ट 2863, वनडे 2820, टी20, 2265 रन‌ है।

Q. केएल राहुल की शादी कब हुई है?

Ans. राहुल और अथिया की शादी 23 जनवरी, 2023 को हुआ था।

Q. केएल राहुल की पत्नी?

Ans. आथिया शेट्टी 

Q. केएल राहुल की इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

Ans. klrahul


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ