Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी

 

स्मृति मंधाना बेहद खुबसूरत भारतीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 50 से अधिक मुकाबले खेले चुके हैं. स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के लिए अपने खेले मैचों में 1951 रनों से अधिक बना चुके हैं, और स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े नीचे विस्तार से बताएंगे .


स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी 

स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी 

भारत का लोकप्रिय खेल क्रिकेट है. और पुराने जमाने के एक तपके की पुरुषो की मानसिकता के अनुसार महिला क्रिकेट जैसे खेल नहीं खेल पाएंगे ए मानना रहा है, जिसै महिला क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर कहलाने वाले खिलाड़ी मिताली राज और अब स्मृति मंधाना ने गलत ठहराया है, और आज के समय में महिला क्रिकेट भी भारत मे अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. इस में श्रेय जाता है, स्मृति मंधाना, मिताली राज जैसे माहान खिलाड़ियों के को इस समय में पुरुषो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को भारत में उनके क्रिकेट देखना पसंद करते हैं. और इस समय में अब महिला क्रिकेट को भी देखना पसंद करते हैं, ए सब सभी महिला क्रिकेटरों की मेहनत का फल है, जो आज भारत में महिला क्रिकेट भी अपना अलग पहचान बना चुकी है, जिसमें स्मृति मंधाना भी सामिल है.और आज हम स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी सभी को विस्तार से बताएंगे।


स्मृति मंधाना परिचय 

नाम 

स्मृति मंधाना

जन्म 

18 जुलाई 1996

जन्म स्थान 

मुंबई महाराष्ट्र, भारत 

राष्ट्रीयता 

भारतीय 

आयु 2023 के अनुसार 

27 वर्ष 

गृह नगर

सांगली महाराष्ट्र भारत 

पेशा

भारतीय महिला क्रिकेटर, भारत 

बल्लेबाजी शैली 

बाएं हाथ से बल्लेबाजी 

गेंदबाजी शैली 

दाहिने हाथ से मध्यम तेज 

जर्सी नंबर

#18 भारत 


स्मृति मंधाना परिवार 



पुरा नाम 

स्मृति श्रीनिवास मंधाना

पापा 

श्रीनिवास मंधाना (पूर्व जिला लेवल क्रिकेटर)

माता

स्मिता मंधाना 

भाई 

श्रवण मंधाना 

धर्म

हिन्दू 

जाति

मारवाड़ी 


स्मृति मंधाना विवाहित स्थिति 

विवाहित स्थिति 

अविवाहित 

अफेयर्स /बायफ्रेंड 

पालस मछुर ( संगीतकार और फिल्म स्कोर संगीत कार )

मौजूदा समय समय बायफ्रेंड 2024

ज्ञात नहीं 

स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी 

स्मृति मंधाना डोमेस्टिक, घरेलू क्रिकेट करियर 

स्मृति मंधाना के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्मृति का चयन अंडर-19 टीम के लिए कर दिया गया था, स्मृति मंधाना मात्र 11 साल की उम्र में अंडर-19 में डेब्यू कि, स्मृति मंधाना ने शाल 2013 अक्टूबर में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए 150 गेंदों में अपने करियर का दोहरा शतक बनाई स्मृति मंधाना ने इस मैच में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी, स्मृति मंधाना को इसी दोहरे शतक की वजह से अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में ला दी, स्मृति मंधाना पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं, जो शुरुआत में ही  दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी भी बनी। 

जिसके बाद स्मृति मंधाना ने शाल 2016 में वुमन चैलेंजर्स ट्रॉफी में भी खेलने का मौका दिया गया। और इंडिया रेड टीम की ओर से भी खेलते हुए स्मृति मंधाना ने तीन अर्धशतक लगाए, इसमें स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 62 रनो की पारी भी खेली, इस सीरीज में स्मृति मंधाना ने टोटल 192 रन बनाए, इस के बाद स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा और भारतीय टीम में भी चुनी गई।


स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग (wpl) पदार्पण 

 विमेंस प्रीमियर लीग (wpl) के पहले सीजन में स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ रुपये देकर अपने टीम में शामिल किया. और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को सौंप दिया. अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाली स्मृति मंधाना ने  अपने पहले महिला आईपीएल wpl 2023 में प्लॉप रहीं, स्मृति मंधाना ने एक भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं की. विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना 15वे   नम्बर पर रही और उनकी टीम लीग मैच से ही बाहर हो गई।

स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी 

मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में असफल रहीं. स्मृति मंधाना ने इस (WPL) लीग में एक भी अर्धशतक और शतक नहीं लगा पाईं. स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी करते हुए 8 मैच खेले. इस दौरान स्मृति के बल्ले से कुल 149 रन ही बने. महिला आईपीएल wpl के इस सीजन में स्मृति मंधाना सबसे बड़ा स्कोर 37 रन का रहा. जिसमें स्मृति मंधाना ने 22 चौके और सिर्फ तीन छक्के लगा पाईं. 2024 में स्मृति मंधाना इस प्रदर्शन को भुलाना चाहेंगी और अपने टीम को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में फाइनल जितना चाहेंगी।

स्मृति मंधाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 

टेस्ट में डेब्यू 

13 अगस्त 2014 इंग्लैंड के खिलाफ, वार्मस्ले

वनडे में डेब्यू 

10 अप्रैल 2013 बांग्लादेश के खिलाफ, अहमदाबाद 

टी ट्वेंटी में डेब्यू 

5 अप्रैल 2013 बांग्लादेश के खिलाफ, वडोदरा 


स्मृति मंधाना ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट रियर शाल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में की थी। इस मैच स्मृति मंधाना की दोनो पारी को मिला कर कुल 73 रन ही बनाए थे. इसके पहले स्मृति मंधाना ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे (odi) और टी 20 (T20) मैच खेल कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।


स्मृति मंधाना बेटिंग समरी 

प्रतियोगता 

मैंच

रन

औस./ स्टा.

टेस्ट 

6

480

48.0/58.1

वनडे 

82

3242

42.6/83.5

टी ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय 

128

3104

27.5/121.5

टी ट्वेंटी -2013

136

3253

26.9/121.0


स्मृति मंधाना ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहला अन्तर्राष्ट्रीय शतक लगाई थी। स्मृति मंधाना ने 109 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली थी। 

स्मृति मंधाना के  नाम कई बड़ी रिकॉर्ड और उपलब्धियों शामिल हैं, उनमें से एक उपलब्धि ये भी है, कि स्मृति मंधाना ने शाल 2017 विश्व कप में उस भारतीय महिला टीम की सदस्या थी, जिसने इंग्लैंड टीम को कड़ी टक्कर दी। इसके साथ ही स्मृति मंधाना के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी 20, में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी है, जो शाल 2019 में 24 चौबीस गेंदों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाईं।


स्मृति मंधाना गेंदबाजी समरी 

प्रतियोगता 

मैंच

विकेट 

इको.

टेस्ट 

6

-

-

वनडे 

82

-

-

टी ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय 

128

-

-

टी ट्वेंटी -2013

136

0

18.00


स्मृति मंधाना फिल्डिंग समरी

प्रतियोगता 

मैंच

कैच

रन आउट 

टेस्ट 

6

2

0

वनडे 

82

26

4

टी ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय 

128

29

8


स्मृति मंधाना अवार्ड

स्मृति मंधाना को भारत सरकार द्वारा शाल 2019 में अर्जुन पुरस्कार से  सम्मानित किया गया है। स्मृति मंधाना की सम्मानित अवार्ड इस प्रकार है।

शाल 2019

CEAT अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पुरस्कार

शाल 2019

अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार

शाल 2021

ICC महिला T20 प्लेयर ऑफ द ईयर

शाल 2018

ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर,राचेल हीहो-फ्लिंट अवार्ड

शाल 2022

ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर,राचेल हीहो-फ्लिंट अवार्ड



स्मृति मंधाना नेटवर्थ 

स्मृति मंधाना का नाम 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 लोगों की फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुआ था। इस साल स्मृति मंधाना की कमाई लगभग 2.85 करोड़ रुपये बताई गई थी। अब स्मृति मंधाना की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये से अधिक है। और स्मृति मंधाना इन सभी ब्रांड को एंडोर्स मेन्ट करती है।
स्मृति मंधाना के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े, बायोग्राफी, टेस्ट वनडे, टी ट्वेंटी 

स्मृति मंधाना

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट 

एयर ऑप्टिक्स प्लस हाइड्रा-ग्लाइट कॉन्टैक्ट लेंस

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट 

बाटा, रेड बुल

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट 

हीरो मोटोकॉर्प

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट

वन पल्स, गार्नियर

ब्रांड एंडोर्स मेन्ट

हुंडई मोटर



FAQs:-

Q. स्मृति मंधाना wpl में किस टीम से खेलती हैं?

Ans. रोयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

Q. स्मृति मंधाना कौन है ?

Ans. स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेटर हैं।

Q. स्मृति मंधाना पति है क्या?

Ans. नहीं 

Q. स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है?

Ans. पालस मछुर ( संगीतकार और फिल्म स्कोर संगीत कार ) था।

Q. स्मृति मंधाना की शादी शुदा है क्या?

Ans. नहीं 

Q. स्मृति मंधाना का इंस्टाग्राम आईडी क्या है 

Ans. Smriti_mandhana है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ