Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी

रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल किया है, उनके अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर देखें तो, सभी महान खिलाड़ियों के बीच उनको लाके खड़े कर देता है, और रविचंद्रन अश्विन आज एक महान खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। और इस लेख से रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी) बारे में जानका 


रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफीउ)

रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर शाल 1986 को एक तमिल परिवार में हुआ था। रविचंद्रन अश्विन चेन्नई के पश्चिम मामबलम में रहते हैं। रविचंद्रन अश्विन के पिता का नाम रविचंद्रन है। रविचंद्रन ने एक तेज गेंदबाज के रूप में प्रेक्टिस करते थे, और क्लब स्तर पर क्रिकेट खेला है। और रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी) सभी तथ्यों कि जानकारी इस लेख में देंगे 


नाम रविचंद्रन अश्विन
उपनाम एश
जन्म 17 सितंबर, 1986 (चेन्नई, तमिलनाडु)
आयु 38
पिता रविचंद्रन
माता चित्र
पन्ती पृथ्वी नारायणन
बच्चे अखिरा,आराध्या
बल्लेबाजी राइट हैंड से बल्लेबाजी
गेंदबाजी दाहिने हाथ का ऑफब्रेक
वेवशाय क्रिकेट
राष्ट्रीयता भारत


रविचंद्रन अश्विन शिक्षा

रविचंद्रन अश्विन शिक्षा: रविचंद्रन अश्विन ने अपनी स्कूली शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेडे से किया। रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक भी किया है।

रविचंद्रन अश्विन wife

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी

रविचंद्रन अश्विन wife: रविचंद्रन अश्विन ने 13 नवंबर शाल 2011 को अपने ही बचपन की दोस्त पृथ्वी नारायणन से शादी की है। इनसे रविचंद्रन अश्विन को दो बेटियां भी है, रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी नारायणन माता पिता 11 जुलाई 2015 को बने, अश्विन की दोनों बेटियों का नाम अखिरा, और आराध्या है।


रविचंद्रन अश्विन करियर

रविचंद्रन अश्विन करियर: रविचंद्रन अश्विन ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। रविचंद्रन अश्विन ने शुरू में एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना का चालु किया था, और बाद में अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला किया और स्पिन गेंदबाजी करने लगे, अश्विन ने अपने स्कूल के एक क्रिकेट एकेडमी में जहां रविचंद्रन अश्विन कोच सीके विजय और चंद्रा ने अश्विन के स्पिन गेंदबाजी में महाराणा हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई और यहां रविचंद्रन अश्विन को अपनी गेंदबाजी शैली को बदलने का भी मौका मिला जिसमें अश्विन ने मध्यम गति से ऑफ स्पिन गेंदबाजी में बदल दिया। और अश्विन के लिए अच्छा समय चल रहा था, वही उनको परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जहां अश्विन 14 साल की उम्र में  का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके कारण रविचंद्रन अश्विन को कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा। और इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की.


रविचंद्रन अश्विन करियर फस्ट क्लास, लिस्ट ए

रविचंद्रन अश्विन अपने क्रिकेट करियर में कभी हार नहीं मानी. और लगातार कड़ी मेहनत करते रहे. जिसके के बाद रविचंद्रन अश्विन को घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिल ही गया. शाल 2006 में रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु क्रिकेट टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. 9 दिसंबर शाल 2006 को रविचंद्रन अश्विन ने हरियाणा टीम के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट क्लास  मैच खेला और इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने फरवरी 2007 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अश्विन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. और रविचंद्रन अश्विन शुरुआत में एक सलामी बल्लेबाजी करते थे. अश्विन भारतीय अंडर-17 टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर चुके हैं। पर उनके खराब प्रदर्शन के कारण से अश्विन के जगह रोहित शर्मा को रिप्लेस कर दिया था. इसके बाद अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम और साउथ जोन के लिए एक विशेषज्ञ गेंदबाज स्पिनर गेंदबाज के रूप में खेला. रविचंद्रन अश्विन के घरेलू क्रिकेट करियर को देख तो अपने करियर में 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।और जिसमें अश्विन ने 731 विकेट लिए साथ ही लिस्ट ए मैचों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन करियर में 176 मैच खेले जिसमें में 236 विकेट लिए है।


प्रथम श्रेणी, लिस्ट - ए बैटिंग 

प्रतियोगता

मैच 

रन

औसत 

स्टा.

प्रथम श्रेणी -2006

153

5183

28.3

54.5

लिस्ट ए -2007

176

1345

17.7

77.3

टी ट्वेंटी -2007

309

1114

14.8

120.2


प्रथम श्रेणी, लिस्ट - ए गेंदबाज़ी


प्रतियोगता

मैच 

विकेट 

ईंको.

एवरेज 

प्रथम श्रेणी -2006

153

741

2.76

25.0

लिस्ट ए -2007

176

236

4.64

31.2

टी ट्वेंटी -2007

309

301

7.00

25.9


रविचंद्रन अश्विन आईपीएल करियर

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी


रविचंद्रन अश्विन ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया जिसके  बाद, रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिला। शाल 2009 में रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा था। शाल 2010 और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग की टीम के साथ रविचंद्रन अश्विन ने  लगातार दो आईपीएल (IPL) खिताब जीते. जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने दोनों सीजन में 13 और 20 विकेट भी लिए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग के प्रमुख खिलाड़ी भी बन गए थे. इसके बाद शाल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के मामले के कारण प्रतिबंध लग गया और इस कारण, रविचंद्रन अश्विन को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) टीम से खेलना पड़ा. जिसके बाद शाल 2016 आईपीएल (IPL) सीजन में रविचंद्रन अश्विन पुणे से खेले.और शाल 2017 के सीजन में स्पोर्ट्स हर्निया हो गया था। जिसके कारण रविचंद्रन अश्विन इस आईपीएल (IPL) सीजन में नहीं खेले. 


रविचंद्रन अश्विन आईपीएल बल्लेबाजी समरी 

शाल 

इनि.

मैच

रन

बेस्ट 

औसत 

स्ट्राइक 

100

50

4/6

2009

1

2

8

8

8.00

53.33

0

0

1/0

2010

6

12

30

11*

7.50

75.00

0

0

2/0

2011

2

16

2

2

1.00

33.33

0

0

0/0

2012

5

19

18

8

6.00

120.00

0

0

2/0

2013

5

18

35

11*

8.75

71.42

0

0

4/0

2014

6

16

45

14

15.00

100.00

0

0

4/0

2015

6

14

52

23

17.33

162.50

0

0

6/1

2016

6

14

41

29

20.50

107.89

0

0

3/1

2018

9

14

102

45

12.75

143.66

0

0

7/5

2019

6

14

42

17*

8.40

150.00

0

0

3/3

2020

6

15

37

14*

12.33

108.82

0

0

3/1

2021

5

13

44

20*

14.66

104.76

0

0

2/1

2022

12

17

197

50

27.29

141.48

0

1

14/9

2023

10

13

67

30

11.17

131.37

0

0

5/3

All IPL

85

197

714

50

13.22

118.80

0

0

56/24


रविचंद्रन अश्विन करियर: रविचंद्रन अश्विन को शाल 2018 की आईपीएल (IPL) नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये देकर खरिदा. और  साथ ही टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया. और जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने 2018 आईपीएल (IPL) सीजन में 14 मैच खेले जिसमें 10 विकेट भी लिए. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल (IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल (DC) की टीम के लिए खेले. और शाल 2022 आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल कर लिया. रविचंद्रन अश्विन ने 2023 आईपीएल (IPL) सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया। और रविचंद्रन अश्विन विकेट की बात करें तो 13 मैचों में 14 विकेट भी लिए।


रविचंद्रन अश्विन आईपीएल बल्लेबाजी समरी 

शाल 

इनि.

मैच

विकेट 

बेस्ट 

ऐवरेज

ईंको. 

रनश

2009

2

2

2

2/13

6.50

3.25

13

2010

12

12

13

3/16

22.53

6.10

293

2011

16

16

20

3/16

19.40

6.15

388

2012

19

19

14

3/24

30.85

6.56

432

2013

18

18

15

2/18

26.00

6.72

390

2014

16

16

16

3/30

27.31

7.30

437

2015

14

14

10

2/5

22.80

5.84

228

2016

14

14

10

4/34

31.90

7.25

319

2018

14

14

10

2/18

41.00

8.09

410

2019

14

14

15

3/23

26.66

7.27

400

2020

15

15

13

3/29

30.07

7.66

391

2021

13

13

7

2/27

47.28

7.41

331

2022

17

17

12

3/17

41.92

7.51

503

2023

13

13

14

2/23

26.29

7.51

368

All IPL

85

197

171

4/34

28.67

7.01

4903


रविचंद्रन अश्विन अन्कतर्राष्ट्रीय रियर 

रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को  देखें तो, रविचंद्रन अश्विन ने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे (odi) क्रिकेट में 5 जून, शाल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में अपना डेब्यू किया था।


रविचंद्रन अश्विन अन्तर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी समरी 

प्रतियोगता

मैंच 

रन

बेस्ट 

औसत 

स्टा.

100/50

टेस्ट 

97

3274

124

27

54.18

5/14

वनडे 

116

707

65

16

86.96

0/1

टी ट्वेंटी 

65

184

31

26

115.00

0/0


टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 

इसके एक सप्ताह बाद ही रविचंद्रन अश्विन ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया. रविचंद्रन अश्विन ने (12 जून) शाल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ ही हरारे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया।

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी


रविचंद्रन अश्विन अन्तर्राष्ट्रीय गेंदबाजी समरी 

प्रतियोगता 

मैंच

विकेट

बेस्ट 

ईंको.

ऐवरेज

टेस्ट

97

499

59/7

2.79

23.92

वनडे

116

152

25/4

4.93

33.21

टी ट्वेंटी

65

72

8/4

6.91

23.22


रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर डेब्यू 

रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो, अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर, शाल 2011 में दिल्ली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। और रविचंद्रन अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही नौ विकेट लिया, साथ ही रविचंद्रन अश्विन इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने।


रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड 

  • रविचंद्रन अश्विन के नाम बहोत से रिकॉर्ड है, उनमें से आज हम तीन रिकॉर्ड बताएंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रविचंद्रन अश्विन ने ऐ कारनामा 18 मैचों में किया है।
  • रविचंद्रन अश्विन ने  अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर भी हैं।
  • रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में  पांच विकेट और शतक लगाने वाले हैं. और ऐ रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन ने तीन बार करने वाले अकेले ही एक भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • रविचंद्रन अश्विन के नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, और 250, 300, 350, 400 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं।
  • रविचंद्रन अश्विन और इयान बॉथ, जैक ग्रेगरी के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट के साथ 500 रन भी बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग ICC Rankings

प्रतियोगता 

टेस्ट

वनडे 

टी ट्वेंटी बैटिंग

बैटिंग

79

-

-

बॉलिंग

3

-

57

All Rounder

2

-

-


रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ Ravichandran Ashwin’s Net Worth 

बीसीसीआई (BCCI) सैलरी

5 करोड़ रुपए

टेस्ट मैच की फीस

15 लाख रुपये

वनडे मैच की फीस 

6 लाख रुपये

टी 20 की फीस 

3 लाख रुपये

आईपीएल (IPL) फिस

5 करोड़ रुपये

ब्रांड एंडोसेमेंट से भी होती है कमाई

रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति (Net worth)

120 करोड़


रविचंद्रन अश्विन किस अवार्ड से सम्मानित है?

रविचंद्रन अश्विन के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (रविचंद्रन अश्विन जिवन परिचय बायोग्राफी)

शाल - 2014अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित 
शाल - 2013, 2015, 2016 और 2017आईसीसी ( ICC )टेस्ट टीम ऑफ द ईयर से सम्मानित 
शाल - 2010-11 और 2015-16भारत के सर्वश्रेष्ठ बीसीसीआई  दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से सम्मानित 
शाल - 2012-13  पॉली उमरीगर पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित 
शाल - 2016आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर
शाल - 2016आईसीसी (ICC) क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित 
शाल - 2016-17CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित 
शाल - 2021आइसीसी (ICC) मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्मानित 
शाल - 2021 आईसीसी (ICC) के पुरुष टेस्ट टीम में नामित किया 

FAQs:-

Q. रविचंद्रन अश्विन की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. रविचंद्रन अश्विन की पन्ती की नाम प्रीती  नारायण है।

Q. रविचंद्रन अश्विन का जन्म कहां हुआ था?

Ans. रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर शाल 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था।

Q. रविचंद्रन अश्विन की उम्र कितनी है?

A. 38 वर्ष है।

Q. रविचंद्रन अश्विन के कितने बच्चे हैं?

Ans. रविचंद्रन अश्विन के दो बच्चे हैं. जिनका नाम आध्या और अखिरा  है।

Q. रविचंद्रन अश्विन आईपीएल (IPL) में किस टीम से खेलते हैं?

Ans. राजस्थान रॉयल्स टीम है।

Q.रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर में कितने विकेट है?

Ans. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर में 499 विकेट है।

Q. रविचंद्रन अश्विन इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

Ans. rashwin99 इंस्टाग्राम आईडी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ