Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किक्रेट जगत में फीर से बना सबसे स्कोर चिली के खिलाफ बना 427 रन

क्रिकेट के मैदान पर  बहोत से रिकॉर्ड बनते हैं, और टुटते ह. पर कभी-कभी ऐसे कारनामें देखने को मिल जाता हैं। जो आपको हैरान कर डालते हैं. और अब ऐसा ही एक कारनामा बना है, जो महिला क्रिकेट (अर्जेंटीना महिला टीम) ने बनाए है, जिसको जानकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है।


किक्रेट जगत में फीर से बना सबसे स्कोर चिली के खिलाफ बना 427 रन

किक्रेट जगत में फीर से बना सबसे स्कोर चिली के खिलाफ बना 427 रन


बता दे एक टी-20 मैच में एक ही टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करके विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. ऐसे में बता दें कि पुरूष अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में एक टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के किक्रेट टीम के नाम है. और नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ हाल ही हुई एशियन गेम्स में 20 ओवर में 314 रन बनाए थे. पर अर्जेंटीना महिला टीम ने T20I में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है।


बता दें कि अर्जेंटीना महिला टीम ने चिली महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने खेले गए मैच के दौरान 20 ओवर में कुल 427 रन 1 विकेट खोकर बनाए हैं। और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है। अक्टूबर 2023 को खेले गए इस मैच में अर्जेटीना की महिला टीम ने चिली महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 427 रन बना डाले।


किक्रेट जगत में फीर से बना सबसे स्कोर चिली के खिलाफ बना 427 रन


बता दें कि चिली महिला क्रिकेट टीम और अर्जेंटीना महिला टीम के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में ऐसा अनोखा किक्रेट रिकॉर्ड देखने को मिला है। जिसमें अर्जेंटीना की महिला टीम ने 427 रन 20 ओवर में बनाए हैं। और इस मुकाबले में लूसिया टेलर ने 84 गेंद पर 169 रन की पारी खेली जिसमें 27 चौके लगाए. इसके अलावा Albertina Galan ने 84 गेंद पर 145 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें 23 चौके लगाए. अर्जेंटीना महिला टीम की पारी में कुल 57 चौके लगे.


किक्रेट जगत में फीर से बना सबसे स्कोर चिली के खिलाफ बना 427 रन


अर्जेंटीना की पारी के दौरान चिली टीम की ओर से 73 अतिरिक्त रन दिए गए, जिनमें 64 नो बॉल थे. जिसके कारण मैच में चीली को अतिरिक्त 10.4 ओवर भी करने पड़े. बता दें कि अर्जेंटीना की ओर से बनाए गया यह रिकॉर्ड T20Is क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम (महिला और पुरुष) की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

इस मैच में बने बड़े रिकॉर्ड -:

  1. एक पारी में सर्वाधिक नो-बॉल (64) और एक पारी में सर्वाधिक एक्स्ट्रा (73)
  2. किसी खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर: 169 (लूसिया)
  3. एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन: 52 रन (फ्लोरेंसिया मार्टिनेज)
  4. एक पारी में दिए गए सर्वाधिक रन: 92 (कॉन्स्टेंज़ा ओयार्स)
  5. T20I क्रिकेट में पहली तिहरी शतकीय साझेदारी: 350 (लूसिया और अल्बर्टिना)
  6. टीम ओवरों के संदर्भ में सबसे तेज़ व्यक्तिगत शतक: 10.2 ओवर (लूसिया)

चीली ने अपनी पारी में 15 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. और इस मैच को अर्जेंटीना की टीम 364 रनों से मैच जीतने में सफल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ