Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत पाकिस्तान कि संयुक्त टीम सामने आई, किस कि है ऐ टीम ?

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने भारत और पाकिस्तान दोनों को मिलकर कंबाइन प्लेइंग इलेवन (India-Pakistan XI) का ऐलान किया है, जिसमें स्टेन ने रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया है, और  कितने भारतीय खिलाड़ियों को उस टीम में शामिल किया है, ऐ जानने के लिए लास्ट तक ऐ लेख पढ़ें,


भारत पाकिस्तान कि संयुक्त टीम सामने आई, किस कि है ऐ टीम ?

भारत पाकिस्तान कि संयुक्त टीम सामने आई, किस कि है ऐ टीम ?

बता दें कि भारत ESPNcricinfo के साथ बात करते हुए डेल स्टेन ने भारत पाकिस्तान को मिलाकर संयुक्त इलेवन को लेकर एक टीम बताया है, जिसमें 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। पूर्व साउथ अफ्रीकी के गेंदबाज डेल स्टेन ने रोहित के साथ ओपनिंग में अब्दुल्ला शफीक को जगह दी है, और इसके अलावा नंबर 3 पर स्टेन की सबसे ज्यादा पंसद किंग विराट कोहली को रखा है, और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को स्टेन ने नंबर 4 पर रखा है। साथ ही  केएल राहुल नंबर 5 पर डेल स्टेन की पहली पंसद बने हैं। और विकेटकीपर के तौर पर पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को जगह दीया है। 


भारत पाकिस्तान कि संयुक्त टीम सामने आई, किस कि है ऐ टीम ?


बता दें कि डेल स्टेन ने ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को इस टीम में शामिल किया है। और वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव स्टेन की पहली पंसद बने हैं. बता दें कि स्टेन ने इस खास टीम में 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मज सिराज उनकी पसंद बने हैं।


भारत पाकिस्तान कि संयुक्त टीम सामने आई, किस कि है ऐ टीम ?

खास बात ये भी है, कि भारत-पाकिस्तान संयुक्त प्लेइंग इलेवन में डेल स्टेन ने ना ही शुभमन गिल को ना ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चुना है और पाकिस्तान के टीम से ना ही हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज को जगह दी है. भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन में स्टेन ने भारत की ओर से 7 खिलाड़ियों को जगह दी है तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से उन्होंने केवल 4 खिलाड़ियों को इस प्लेइंग इलेवन के काबिल समझा है।


डेल स्टेन के चुनी भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, विराट कोहली, बाबर आजम, केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ