Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )

शुभमन गिल ने अपने छोटे से किक्रेट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी ) और शुभमन गिल के पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से बताएंगे। शुभमन गिर ने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को एशिया कप जैसे बड़े इवेंट को जिताने में अहम भूमिका निभाएं है।

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )


शुभमन गिल भारतीय टीम के एक शानदार खिलाडी है, शुभमन गिल ने शाल 2018 में अपने किक्रेट करियर की पहली बड़ी पारी खेली थी. इसे देखते हुए शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम में शाल 2019 में मौका दिया गया था। शाल 2018 में शुभमन गिल ने आईपीएल में भी चुना किया गया था। भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि शुभमन गिल भारतीय किक्रेट टीम का अगला बड़ा सितारा है।

शुभमन गिर जिवन परिचय बायोग्राफी


शुभमन गिल जिवन परिचय
नाम शुभमन गिल
उपनाम शुभी
व्यवसाय किक्रेटर
जन्मतिथि 8 सितंबर 1999
जन्मस्थान फाजिल्का, पंजाब, भारत
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत भारत U - 19 - 12 अगस्त 2017 को इंग्लैंड U - 19 के खिलाफ हॉव, ब्राइटन, इंग्लैंड में
जर्सी न० 77 (भारत U - 19)
डोमेस्टिक/स्टेट टीम पंजाब
कोच / संरक्षक (Mentor) ज्ञात नहीं
लम्बाई से० मी०- 178 मी०- 1.78 फीट इन्च- 5’ 10”
कैरियर टर्निंग प्वाइंट इंग्लैंड के खिलाफ यूथ ओडिशा श्रृंखला में 351 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड शाल 2010 में, पंजाब U -16 जिला स्तर के टूर्नामेंट में सर्वोच्च 330 रन बनाए। वर्ष 2017 में, वह पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
पसंदीदा क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली
शौक तैराकी करना
धर्म सिख
राष्ट्रीयता भारतीय
राशि कन्या
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
स्कूल/विद्यालय मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली, पंजाब
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
परिवार परिवार
पिता लखविंदर सिंह गिल (कृषि विज्ञानी)
माता किरत गिल
बहन ज्ञात
भाई ज्ञात नही



शुभमन गिल का प्रारंभिक शिक्षा व किक्रेट करियर का शुभारंभ 

  • शुभम गिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से प्राप्त की है। शुभमन गिल 12वीं पास है, शुभमन गिल का बचपन से ही मन क्रिकेट में बहुत ज्यादा था इसलिए शुभमन गिल के पिता ने शुभमन गिल का दाखिला पंजाब क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया था जहां पर शुभमन गिल ने अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग पूरी की।

  • शुभमन गिल महज़ 8 साल के थे तब ही शुभमन गिल के पिता ने शुभमन गिर को लेकर मोहाली चले गए थे. जहां शुभमन गिल के पिता जी ने एक मकान किराये पर लिया, और जिसके सामने पीसीए नामक क्रिकेट का एक मैदान था. वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुभमन गिल का दाखिला करवा दिया। जहां से शुभमन गिल ने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरु कर दिया.

  • शुभमन गिर ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण को टीवी पर देखते हुए बड़े हुए, और जिससे शुभमन गिल में एक क्रिकेटर बनने की इच्छा जागृत हुई।

  • शुभमन गिल के पिता भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, परन्तु उन्हें कभी मौका नहीं मिला।

  • शुभमन गिल ने महज 11 वर्ष की आयु में, U -16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया। शुभमन गिल ने अपनी पहली सीरीज़ में पांच मैचों में 330 रन बनाए और एक नया रिकॉर्ड अपना नाम  किया।

  • शाल 2014 में, शुभमन गिल ने अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी U -16 के पंजाब राज्य स्तरीय मैचों में 200 से अधिक रन बनाए।

  • शुभमन गिल ने पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जिला U -16 एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड की साझेदारी की और एक नया रिकॉर्ड बनाया।

  • शुभमन गिल ने शाल 2013 – 2014 के सफल सीजन के लिए बीसीसीआई के द्वारा सर्वश्रेष्ठ U – 16 क्रिकेटर के रूप में एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2017 में शुभमन गिल ने दिल्ली में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट के लिए पदार्पण किया।

  • 2017 में ही शुभमन गिल ने भारत की U -19 क्रिकेट टीम में चुन लिया गया। जिसके चलते शुभमन गिल एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस श्रृंखला में शुभमन गिल ने 351 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज़ बने।

  • शुभमन गिल को अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के लिए उप-कप्तान भी चुना गया।

  • शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मात्र 94 गेंदों में (102) रनो का शानदार पारी खेली थी. इस शतक को शुभमन गिल ने शानदार 7 चौके लगाकर 108.51 की औसत से नाबाद रहते हुए बनाया

  • शाल 2018 में शुभमन गिल को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 1.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया गया।

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े 


प्रतियोगिता टेस्ट वनडे टी ट्वेंटी आईपीएल
मैच 33 35 11 38
रन 966  1917 304 2790
औसत 32.2 32.2 66.1 37.7
एच आर 58.97 102.84  146.86 134.07
एच एस 128 208  126 129
100s 2 6 1 3
50 के शतक 4 9 1 18


शुभमन गिल ने अपने शुरुआती इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ही कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल क्रिकेट वर्ल्ड कप2032 - 2024 की टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल हो चुके हैं।

शुभमन गिल का वनडे में दोहरा शतक और रिकॉर्ड 

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )


शुभमन गिल ने 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते हुए 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली और क्रिकेट की दुनिया के कई सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साथ हि वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ीयों के सुची में भी शामिल हो गए हैं। भारत के शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं।

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल का 2023 में प्रदर्शन 

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )



इस बार गुजरात टाइटंस की टीम से ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने पूरे आईपीएल सीजन 2023 में कुल तीन शतक जड़ दिए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से तीसरा शतक 26 मई 2023 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबले में आया था। शुभमन गिल ने महज 49 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा छू लिया था। और इस दौरान शुभमन गिल ने सात चौकों और 10 छक्कों की बदौलत महज 60 गेंदों में 129 रन की धुआंधार पारी खेली है।

शुभमन गिल का रिकॉर्ड 

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )


  • शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में टीम के नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

  • शुभमन गिल ने शाल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उच्चतम स्कोर 728 बनाए हैं।

  • शुभमन गिल ने शाल 2018 U-19 वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट में 372 रन बनाए हैं।

  • शुभमन गिल वेस्टइंडीज ए क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है।


शुभमन गिल को मिलने वाला अवार्ड

  • 2019 आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

  • 2018 U19 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया था।

शुभमन गिल सारा तेंदुलकर का रिलेशनशिप का सच

शुभमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( शुभमन गिल जीवन परिचय बायोग्राफी )


शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप के बारे मीडिया में कई प्रकार की अफवाह चलती है। ऐसे में एक रिपोर्टर ने शुभ्मन गिल से पूछा कि आपके और सारा तेंदुलकर के बीच में क्या संबंध है। तो इस पर शुभमन गिल का जवाब था, कि कुछ नहीं है। हालांकि 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला जा रहा था और कोलकाता नाइट राइडर्स हार गया था। इस मैच में शुभमन गिल ने बेहतरीन फील्डिंग की थी और शुभमन गिल फील्डिंग की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के द्वारा किया गया था।  इसके बाद सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस मैच में की गई बेहतरीन फील्डिंग की तस्वीरों को अपने इमेज के साथ उन्होंने शेयर किया गया था। इसके बाद से ही अफवाह का बाजार गर्म हो गया और कि दोनों के बीच में कोई ना कोई संबंध है। ए माना जाने रहा था। पर हम इसका पुष्टि नहीं करते।


FAQ

Q- शुभमन गिल का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans- शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ है।

Q- शुभमन गिल को क्या करना पसंद हैं?

Ans- शुभमन गिल को यात्रा करना और खेलना काफी पसंद है।

Q- शुभमन गिल ने आईपीएल किस टीम के साथ खेला?

Ans- शुभमनगिल ने आईपीएल केकेआर टीम के साथ खेला।

Q- शुभमन गिल विवाहित हैं?

Ans- नहीं है।

Q- शुभमन गिल के कितने शतक है?

Ans- शुभमनगिल के 7 शतक हैं और 15 अर्धशतक।

Q शुभमन गिल का धर्म कौन सा है?

Ans- सीख 

Q  शुभमन गिल के कितने शतक हैं?

Ans- 4 वनडे, 1 टेस्ट, 1 टी20

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ