Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Best cricketr in India in Hindi बेस्ट क्रिकेटर इन इंडिया top 15 ( test, ODI, T20)

Best cricketr in India1983 किक्रेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा लाया और 1983 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक किक्रेटर आएं जो आज के समय में युवा किक्रेटर के आदर्श है। और आज हम उन सभी किक्रेटरो के बारे में बताएंगे जो भारत को विश्व किक्रेट में सम्मान दिलाया है। 1983 में कपील देव ने विश्व किक्रेट में भारतीय टीम को विश्व कप चेम्पियन बना के इतिहास रचा उसके बाद सुनील गावस्कर और फिर सचिन तेंदुलकर और 21वी सदी में महेंद्र सिंह और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। और आज हम उन सभी किक्रेटरो के बारे मे बताएंगे Best cricketr in India है ।



Best cricketr in India in Hindi (बेस्ट क्रिकेटर इन इंडिया top 15 test, ODI, T20)

(1) कपील देव पूर्व भारतीय टीम कप्तान

  1. कपील देव ऐ नाम किसी पहचान का मौहताज नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व पटल के शिखर तक पहुंचने में कपील देव का योगदान रहा है। कपील देव कभी हार नहीं मानते थे उनकी ऐ ही जींद 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ जहां भारतीय खिलाड़ी तास के पत्ते जैसा ढह गई वहीं कपील देव ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और उस मैच में कपील देव ने 175 रन की तुफानी पारी खेली।
  2. कपील देव का करियर 16 साल लम्बा चला कपील देव ने अपने 16 साल के किक्रेट करियर में 131 टेस्ट मैच खेले वहीं अपने वनडे करियर 225 मैंच खेले हैं। कपील देव ने अपने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाए साथ ही 434 विकेट लिए हैं. वे टेस्ट में 5000 से अधिक रन और 400 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 


Best cricketr in India

कपील देव टेस्ट किक्रेट करियर 



कपील देव वनडे क्रिकेट करियर 

  • वनडे क्रिकेट / 225 वनडे मैच (3,783 रन) 
  • वनडे क्रिकेट / 225 वनडे मैच (253 विकेट)


(2) भारतीय टीम बल्लेबाज पूर्व कप्तान सुनील मनोहर गावस्कर 

  1. सुनील गावस्कर को लिटिल मास्टर' के नाम से विश्व किक्रेट में और उनके प्रशंसकों के बीच में जाना जाता है। सुनील गावस्कर 1983 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए अपने किक्रेट करियर का आगाज 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट डेब्यू सीरीज में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 774 रन का रिकार्ड बना दिया था. सुनील गावस्कर ने सभी 4 टेस्ट पारियों में 1 दोहरा शतक और 4 शतक सहित 3 अर्धशतक बनाए हैं। साथ ही सुनील गावस्कर  टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन एवं 34 शतक के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे


Best cricketr in India

सुनील गावस्कर टेस्ट किक्रेट करियर

  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 125 टेस्ट मैच 214 इनिंग (10122 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट शतक /  125 टेस्ट मैच 214 इनिंग (34 शतक)
  • टेस्ट क्रिकेट अर्धशतक /  125 टेस्ट मैच 214 इनिंग (45 अर्धशतक)
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत  / (51.12)
  • टेस्ट क्रिकेट स्ट्राइक रेट / (66.04)
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका  /  125 टेस्ट मैच 214 इनिंग (1016 चौका)
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स 125 टेस्ट मैच 214 इनिंग (26 )

वनडे क्रिकेट करियर 

  • वनडे क्रिकेट रन  / 108 वनडे मैच / 102 इनिंग (3092 रन)
  • वनडे क्रिकेट शतक  / 108 वनडे मैच / 102 इनिंग (1 शतक)
  • वनडे क्रिकेट शतक / 108 वनडे मैच 102 /  इनिंग (27 अर्धशतक)
  • वनडे क्रिकेट औसत  / (35.14)
  • वनडे क्रिकेट स्ट्राइक रेट  / (62.26) 
  • वनडे क्रिकेट चौका  /  108 वनडे मैच  / 102 इनिंग (234 चौका)
  • वनडे क्रिकेट चौका / 108 वनडे मैच   / 102 इनिंग (21सिक्स)

(3) मोहिंदर अमरनाथ भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज 

  1. मोहिंदर अमरनाथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 1969 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में किया मोहिंदर अमरनाथ तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर थे मोहिंदर अमरनाथ अपने किक्रेट करियर में 69 टेस्ट मैच और 85 वनडे मैच खेले हैं। मोहिंदर अमरनाथ 1983 के विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे मोहिंदर अमरनाथ अपने टेस्ट करियर 69 मैचों में 4,378 रन बनाए हैं. और उनके रनों का औसत 42.50 रहा साथ ही 32 विकेट लिए हैं।



मोहिंदर अमरनाथ वनडे किक्रेट करियर

  • वनडे क्रिकेट में रन  /  85 वनडे मैच (1924 रन)
  • वनडे क्रिकेट में विकेट  /  85 वनडे मैच (46 विकेट)

मोहिंदर अमरनाथ टेस्ट क्रिकेट करियर 

  • टेस्ट क्रिकेट में रन  / 69 टैस्ट (4,378 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में विकेट  /  69 टैस्ट मैच (32 विकेट)
  • टेस्ट क्रिकेट शतक   /  69 टैस्ट मैच (11 शतक) 
  • टेस्ट क्रिकेट अर्धशतक  / 69 टैस्ट मैच (24 अर्धशतक)
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका  /  

(4) सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज 

  1. सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ। सचिन तेंदुलकर ने अपने किक्रेट करियर का आगाज 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था। सचिन तेंदुलकर एक लौते किक्रेटर है. जो टेस्ट, वनडे, टी20, सभी को मिलाकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया है। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे में 18426 रन और अपने 200 टेस्‍ट में 15921 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक जमाए। सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए हैं।


सचिन तेंदुलकर किक्रेट करियर 

  • टेस्ट क्रिकेट रन / 200 मैच  /  इनिंग 329 (15921 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर /  248
  • टेस्ट क्रिकेट शतक  / 200 मैच  /  इनिंग 329  (51 शतक)
  • टेस्ट क्रिकेट अर्धशतक  / 200 मैच  /  इनिंग 329 (68 अर्धशतक) 
  • टेस्ट क्रिकेट औसत  /  ( 53.79 )
  • टेस्ट क्रिकेट स्ट्राइक रेट  /  ( 54.08 )
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका   /  ( 2058 )
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स  /  ( 69 )

सचिन तेंदुलकर वनडे करियर 

  • वनडे क्रिकेट में रन  /  463 मैच  /  इनिंग 452 रन 18426
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर  / ( 200 रन )
  • वनडे क्रिकेट में शतक / 463 मैच  /  इनिंग 452 (49 शतक)
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक  / 463 मैच  /  इनिंग 452 (अर्धशतक 96)
  • वनडे क्रिकेट में औसत  / ( 44.83 )
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट  /  ( 86.24 )
  • वनडे क्रिकेट में चौका  /   ( 2016 )
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स  /  ( 195 )

सचिन तेंदुलकर टी20 किक्रेट करियर 

  • टी 20 मैच रन / 1 मैंच  /  इनिंग 1 ( 10 रन )

(5) राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज

  1. इंडियन टीम के दीवार माने जाने वाले पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में इंडियन टीम के मुख्य कोच पद पर हैं। राहुल द्रविड़ इंडियन टीम के लिए टेस्ट, वनडे, और टी20 तीनों फार्मेट में खेले हैं। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रीज़ सर्वाधिक समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 44152 मिनट क्रीज़ पर बिताए हैं, और राहुल द्रविड़ अपने टेस्ट करियर में 164 मैंच खेले हैं। उन मैचो के 286 परियों मे 13288 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे के 318 पारियों में 10889 रन बनाए हैं।


राहुल द्रविड़ टेस्ट किक्रेट करियर 

  • टेस्ट क्रिकेट में रन  /  मैच 164 / इनिंग 286 /  रन 13288
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर /  270 रन
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक   /  मैच 164 / इनिंग 286 /  36 शतक 
  • टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक  /  मैच 164 / इनिंग 286 /  63 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत  /  52.31
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट /  42.51
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका / ( 1655
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स / ( 21

राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट करियर 


  • वनडे क्रिकेट में रन  /  344 मैंच  /  318 इनिंग  10889 रन
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर  /  153 रन 
  • वनडे क्रिकेट में शतक   /  12 शतक
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक  /  83
  • वनडे क्रिकेट में औसत   /  39.17
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट  /  71.24
  • वनडे क्रिकेट में चौका  /   950
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स   /  42

(6) सौरभ गांगुली भारतीय टीम बल्लेबाज और पूर्व कप्तान 

  1. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली आक्रमक किक्रेट खेलने के लिए जाने जाते थे। सौरभ गांगुली ने अपने कप्तानी में एक से बढ़कर एक किक्रेटर को अपने कप्तानी में मौका दिया। जो आगे चलकर इंडियन टीम में लम्बे समय तक खले और उन‌ सभी खिलाड़ीयों में महेंद्र सिंह धोनी भी है। जो आगे चलकर इंडियन टीम के सबसे माहान कप्तान के लिस्ट में शामिल हुए, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, और विरेन्द्र सहवाग उनके कप्तानी वाली टीम में खेले हैं। सौरभ गांगुली BCCI अध्यक्ष भी रह चुके हैं. और उनके किक्रेट करियर कि बात करे तो -
  2. सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट करियर कि शुरुआत 20 जुन 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और सौरभ गांगुली ने अपने करियर का अन्तिम टेस्ट मैच नवंबर 06, 2008 को खेले, सौरभ गांगुली ने अपने किक्रेट करियर में कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।

Best cricketr in India

सौरभ गांगुली अन्तर्राष्ट्रीय वनडे किक्रेट करियर बल्लेबाज 


  • वनडे क्रिकेट में रन  /  311 मैच  / 300 इनिंग /  (11363 रन)
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट  /  183 रन
  • वनडे क्रिकेट में शतक  /  22 शतक
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक  /  72 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में औसत  /   औसत 40.73
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट  /  स्ट्राइक रेट 73.71
  • वनडे क्रिकेट में चौका  /  1122 चौका
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स  /  190 सिक्स

सौरभ गांगुली अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर 


  • टेस्ट क्रिकेट में रन  /  113 मैच  /  188 इनिंग  / (7212 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट  /  239 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक  /  16 शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक  /  1 दोहरा शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत  /  42.18
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट  /  51.26
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका /  900
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स /  57

(7) वी वी एस लक्ष्मण पूर्व भारतीय टीम बल्लेबाज 


  1. वी वी एस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट टीम में शंकट मोचन के नाम से जाने जाते थे। लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में कुल 134 मैच खेले और 134 टेस्ट के 225 परियों मे 8781 रन बनाए. वी एस लक्ष्मण को टेस्ट के बाद वनडे टीम से खेलने के लिए 2 का साल लम्बा समय लगा, वी एस लक्ष्मण ने अपने वनडे करियर में 86 मैच खेले हैं।


वी वी एस लक्ष्मण वनडे किक्रेट करियर 

  • वनडे क्रिकेट में रन  /  86 मैच /  83 इनिंग  /  (2338 रन)
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट  / 131 रन
  • वनडे क्रिकेट में शतक  / 6 शतक 
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक /  10 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में औसत  / 30.76 का
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट /  71.23 का

वी वी एस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट करियर

  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 134 मैच / 225 इनिंग / (8781 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट / 281 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक / 17 शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक  /  56 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत / 45.97
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 49.37
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका / 1135
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स / 222

लक्ष्मण टी20 किक्रेट करियर

  • टी20 किक्रेट में रन /  25 मैच  / 25 इनिंग  / (491 रन)
  • टी20 किक्रेट में शतक  /  0 शतक 
  • टी20 किक्रेट में अर्धशतक / 3 अर्धशतक

(8) विरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम (बल्लेबाज)

  1. विरेन्द्र सहवाग भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज 
  2. सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 49.34 के औसत से खेलते हुए 23 शतक और 32 अर्धशतक जमाए. टेस्ट में उनके नाम 8586 रन और 40 विकेट दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8273 रन बनाए.


विरेन्द्र सहवाग वनडे क्रिकेट करियर 

  • वनडे क्रिकेट में रन / 251 मैच / 245 इनिंग / (8273 रन)
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट / 219 रन
  • वनडे क्रिकेट में शतक / 15 शतक 
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक / 38 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में औसत /  35.06 का
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 104.34 का
  • वनडे क्रिकेट में चौका  /  1132
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स  /  136

विरेन्द्र सहवाग वनडे क्रिकेट करियर 

  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 104 मैच / 180 इनिंग / (8586 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट / 319 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक / 23 शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक / 32 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत /  49.34
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 82.23
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका /  1233 
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स / 91

विरेन्द्र सहवाग वनडे क्रिकेट करियर 

  • टी20 किक्रेट में रन / 19 मैच / 18 इनिंग / ( 394 रन)
  • टी20 किक्रेट में शतक / 0 शतक 
  • टी20 किक्रेट में अर्धशतक / 2 अर्धशतक

(9) महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम पूर्व कप्तान (विकेट कीपर बल्लेबाज)

  1. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और भारतीय टीम नम्बर वन विकेट कीपर, महेंद्र सिंह धोनी अपने किक्रेट करियर में 90 टेस्ट और 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने किक्रेट करियर की शुरुआत 2004 में किया और 2019 में अपना अन्तीम अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी में भारतीय टीम को 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियन ट्रॉफी, एशिया कप जितना है। विश्व किक्रेट में महेंद्र सिंह धोनी माहान कप्तानों के लिस्ट में शामिल हैं।



महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट करियर 

  • वनडे क्रिकेट में रन / 350 मैच / 297 इनिंग / (10773 रन)
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट / 183 रन
  • वनडे क्रिकेट में शतक / 10 शतक 
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक / 73 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में औसत / 50.58 का
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 87.56 का
  • वनडे क्रिकेट में चौका / 826
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स / 229

महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट  क्रिकेट करियर 


  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 90 मैच / 144 इनिंग / ( 4876 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट / 224 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक / 6 शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक / 33 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत / 38.09
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 59.12
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका /  544
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स / 78

महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट करियर 

  • टी20 किक्रेट में रन / 98  मैच / 85 इनिंग / (1617 रन)
  • टी20 किक्रेट में शतक / 0 शतक 
  • टी20 किक्रेट में अर्धशतक / 2 अर्धशतक

(10) विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान (बल्लेबाज)

  1. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान: किगं कोहली कहो या शतकों का शौदागर बोले तो विराट कोहली के लिए ऐ नाम भी कम है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व पटल पर नम्बर वन बनाया है। और विराट कोहली के किक्रेट करियर को देखे तो 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. और टेस्ट की 187 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 48.72 की औसत से 8676 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है। और विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।


विराट कोहली वनडे क्रिकेट करियर 


  • वनडे क्रिकेट में रन /  मैच 274 / 265 इनिंग / (12898 रन)
  • वनडे क्रिकेट में बेस्ट / 183 रन
  • वनडे क्रिकेट में शतक / 10 शतक 
  • वनडे क्रिकेट में अर्धशतक / 73 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में औसत /  57.32 का
  • वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 93.63 का
  • वनडे क्रिकेट में चौका / 1211 
  • वनडे क्रिकेट में सिक्स /  139

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट करियर 


  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 111 मैच / 187 इनिंग / (8676 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट / 254 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक / 29 शतक
  • टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक / 29 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट में औसत / 49.3
  • टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट / 55.23
  • टेस्ट क्रिकेट में चौका /  966
  • टेस्ट क्रिकेट में सिक्स / 24

विराट कोहली टी20 क्रिकेट करियर 


  • टी20 किक्रेट में रन / 115 मैच / 107 इनिंग / (4008 रन)
  • टी20 किक्रेट में शतक / 1 शतक 
  • टी20 किक्रेट में अर्धशतक / 37 अर्धशतक



(11) युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम ( बल्लेबाज )



  1. युवराज सिंह ने अपने किक्रेट करियर में 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं। युवराज सिंह 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं। युवराज सिंह के किक्रेट करियर को देखे तो 304 वनडे मैचों में 8701 रन बनाए और 40 टेस्ट में 1900 रन बनाए हैं। साथ ही 58 टी20 मैचों में 1177 रन‌ बनाए हैं। 

  • वनडे क्रिकेट में रन  /  304 मैच  /  8701 रन 
  • टेस्ट क्रिकेट में रन  /  40 मैच  / 1900 रन
  • ट्वेन्टी-२० मैच /  58 मैंच  /  1177 रन

(12) रोहित शर्मा भारतीय टीम बल्लेबाज 



  1. रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, ट्वेन्टी-२० अन्तरराष्ट्रीय में चार शतक है. उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप और निदास ट्रॉफी भी जीता है। रोहित शर्मा के का किक्रेट करियर देखे तो 243 वनडे मैचों के 236 पारियों में 9825 रन‌ बनाए हैं। और रोहित के टेस्ट करियर को देखे तो 52 टेस्ट मैच के 88 पारियों में 3677 रन बनाए हैं। साथ ही टि20 में रोहित शर्मा ने 148 मैच खेले हैं, और 3853 रन‌ बनाए हैं।

  • वनडे क्रिकेट में रन / 243 मैच  /  236 पारी  /  9825 रन
  • टेस्ट क्रिकेट में रन / 52 टेस्ट मैच  /  88 पारी  / 3853 रन
  • ट्वेन्टी-२० किक्रेट में रन  / 148 मैच  /  3853 रन 


(13) हरभजन सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर (स्पिन गेंदबाज)



  1. भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हरभजन सिंह ने साल 1998 में अपना डेब्यू किया था . हरभजन सिंह हरभजन ने महज 17 साल की उम्र में ने अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी हरभजन सिंह ने अपने किक्रेट करियर में 103 टेस्ट मैच 236 वनडे मैच और 28 मैंच  

  • टेस्ट मैच विकेट  / 103 मैंच  /  417 विकेट
  • वनडे मैच विकेट /  236 मैच  / 269 विकेट
  • ट्वेन्टी-२० मैच विकेट /  28 मैंच  / 25 विकेट

(14) जहीर खान पूर्व भारतीय क्रिकेटर (फास्ट बॉलर)



  1. जहीर खान के किक्रेट करियर को देखे तो 12 साल का लम्बा करियर चला इस दौरान उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट और वनडे में 282 विकेट और टी-20 में 17 विकेट लिया हैं। जहीर खान 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। जहीर खान ने 2011 विश्व कप को जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

  • वनडे में विकेट  / 200 मैच  /  282 विकेट 
  • टेस्ट में विकेट  /  92 मैच  /  311 विकेट 
  • टी-20 में विकेट  /  17 मैच  / 17 विकेट


(15) आर अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी (स्पिन गेंदबाज )



  1. रविचंद्रन अश्विन ने अपने किक्रेट करियर में 94 टेस्ट मैचों के 132 परियों मे 489 विकेट लिए हैं. साथ 113 वनडे में 151 विकेट लिए और टी-20 में 65  टी-20 मेचों में 72 विकेट लिया हैं। और रविचंद्रन अश्विन ने 2014 में अर्जुन पुरस्कार और 2012-14 सत्र के लिए बीसीसीआई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी जीते हैं। 

  • टेस्ट में विकेट  / 94 मैच  /  489 विकेट
  • वनडे में विकेट / 113 मैच  / 151 विकेट
  • टी-20 में विकेट  /  65 मैच  / 72 विकेट




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ