Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )

एक सांवला सा लड़का किसे पता था, जिसे हमेशा लोगों का तना भी सुन्ना पड़ता था। चाहे उनके सांवले रंग के लिए हो, या फिर किक्रेट खेलने के लिए हो और किसे पता था, एक दिन ओ सांवला लड़का भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार आलराउंड के रूप में सामने आएगा और सबके जुबानों पर उस लड़के का नाम चढ़ जाएगा। और आज हम उस सांवले से लड़के को हार्दिक पांड्या नाम से जानते है, और महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम को लास्ट के ओवरों में फिनीसर के रूप में और कपील देव के बाद अपनी गेंदबाजी से बड़े - बड़े बल्लेबाजो को पविलियन पहुंचाया ओ नाम को हार्दिक पांड्या के नाम से जानते हैं। और आज हम हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े और हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी के बारे में बताएंगे।

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )


हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी (परिवार जन्म स्थान)

हार्दिक पंड्या जिनका का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी के (सूरत) में हुआ था। हार्दिक पांड्या की मौजूदा आयु 2023 में 29 वर्ष की है। हार्दिक पांड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, और हार्दिक के पिता जी का नाम हिमांशु पंड्या और माता जी का नाम नलिनी पंड्या हैं। हार्दिक पंड्या के पिता जी सूरत में एक छोटे से कार वित्त व्यवसाय चलाते थे, जो किन हिमांशु पंड्या अब अपने व्यवसाय को बंद कर दिया। और बाद में परिवार के साथ वड़ोदरा आ गए। हार्दिक पांड्या के परिवार में हार्दिक पांड्या अलावा हार्दिक का एक बड़ा भाई कुनाल पंड्या भी है। वे भी हार्दिक पांड्या की तरह एक क्रिकेटर हैं।

हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी
नाम हार्दिक पांड्या
उपनाम हेरी
जन्मतिथि 11 अक्टूबर 1993
आयु (2023 के अनुसार) 30 वर्ष
जन्मस्थान चोरयासी, गुजरात, भारत
गृहनगर बड़ौदा, गुजरात, भारत
स्कूल/विद्यालय एमके हाई स्कूल, बड़ौदा
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं 
पिता हिमांशु पांड्या (व्यवसायी)
माता नलिनी पांड्या
भाई क्रुणाल पांड्या
धर्म हिंदू
जाति ब्राह्मण
पसंदीदा क्रिकेटर्स बल्लेबाज युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा गेंदबाज हरभजन सिंह
पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट
पसंदीदा सुपर हीरो सुपरमैन
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम नतासा स्टेनकोविक (सर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल)
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले नतासा स्टेनकोविक
एक्स गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा (मॉडल)
शौक संगीत सुनना
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय भारतीय क्रिकेटर (आल राउंडर)
जर्सी नंबर 228 (भारत), 228 (आईपीएल, काउंटी क्रिकेट)
अन्तर्राष्ट्रीय/डोमेस्टिक/स्टेट टीम भारत / बड़ौदा, मुंबई इंडियंस, भारत ए - टी 20, इंडिया ए, इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंटस इलेवन
अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू वनडे डेब्यू 16 अक्टूबर 2016 न्यूजीलैंड के खिलाफ
अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी डेब्यू टी ट्वेंटी डेब्यू 27 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू टेस्ट डेब्यू 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ
बल्लेबाजी शैली दांए हाथ का बल्लेबाज 


हार्दिक पांड्या की स्कूली शिक्षा और (किक्रेट एकेडमी)


हार्दिक पांड्या और बड़े भाई कुणाल पांड्या जब बहुत छोटे ही थे, तबही हार्दिक पांड्या के पिता जी ने अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए गाँव छोड़कर गुजरात के वड़ोदरा शहर बस गए। और यहाँ पर हार्दिक पांड्या के पापा ने हार्दिक और कुनाल को एम.के. विद्यालय में एडमिशन दिलवाया। साथ ही पढाई के साथ-साथ ही कुणाल पांड्या-हार्दिक पांड्या दोनों भाई ने किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया। हार्दिक पांड्या की परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से बहोत कमजोर भी थी। इसीलिए हार्दिक पांड्या के परिवार गोरवा में एक किराए के घर में रहा करते थे। हार्दिक पांड्या की क्रिकेट में सबसे ज्यादा रूचि थी और इस कारण हार्दिक पांड्या ने केवल नौवीं कक्षा तक पढाई की।

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े


हार्दिक पांड्या ने शुरुआती किक्रेट करियर में बहोत संघर्ष किया। हार्दिक पांड्या ने शाल 2013 में अपने घरेलू क्रिकेट करियर का शुभारंभ किया और बड़ौदा क्रिकेट टीम से खेले, हार्दिक ने 2013-14 में बड़ौदा टीम को सयैद मुश्ताक अली ट्राफी को जीताने में हार्दिक पांड्या का दमदार प्रदर्शन एक बड़ा योगदान बना बड़ौदा टीम के लिए। हार्दिक ने अपने पहले ही मैच में  शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर लिया। और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 8 नवंबर वर्ष 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए, लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। हार्दिक ने उस मैच में 69 रनों की शानदार और दमदार पारी खेली थी। जिसमें हार्दिक ने 6 चौके और दो छक्के भी लगाया था।

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर 


हार्दिक पांड्या के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ष 2015 में हार्दिक को आईपीएल (IPL 2015) में खेलने का मौका भी मिला गया था। हार्दिक को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये की पर में खरीद लिया था। और आईपीएल (IPL 2015) सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा, लेकिन उसके बाद के आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा। वर्ष 2015 से वर्ष 2021 तक हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल (IPL) में खेला.

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )


हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ( IPL 2022 ) की नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था। और उसके बाद, हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए खेला, गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया और गुजरात टाइटन्स टीम का कप्तान भी बना दिया। वर्ष 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल (IPL 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया. और इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने शेन वॉर्न के बाद पहले ऐसे कप्तान बने जो नयी टीम का नेतृत्व करते हुए और पहली बार कप्तान करते हुए आईपीएल (IPL) ट्रॉफी भी जीता है। उस सीजन में हार्दिक ने एक अर्धशतक लगाकर कुल 487 रन बनाए, हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी में गुजरात की टीम ने लगातार दूसरी बार आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल तक पहुंची और उपविजेता भी रही।

हार्दिक पांड्या आईपीएल में बल्लेबाजी 


शाल मैच रन औसत स्टा. बेस्ट 100s/50s
2015 9 112 22.40 180.64 61* 0/2
2016 11 44 6.28 69.84 9 0/4
2017 17 250 35.71 156.25 35* 0/0
2018 13 260 28.88 133.33 50 0/1
2019 16 402 44.66 191.42 91 0/1
2020 14 281 35.12 178.98 60* 0/1
2021 12 127 14.11 113.39 40* 0/0
2022 15 487 44.27 131.27 87* 0/0
2023 16 346 31.45 136.76 66 0/1
सभी IPL 123 2,309 31.38 145.86 91 0/1


हार्दिक पांड्या आईपीएल में गेंदबाजी 


शाल मैच ओवर विकेट औसत ईको. बेस्ट
2015 9 17 1 176.00 10.35 1/13
2016 11 16.4 3 51.00 9.18 1/7
2017 17 26 6 35.50 8.19 2/22
2018 13 42.4 18 21.16 8.92
2019 16 42.3 14 27.85 9.17 3/20
2020 14 0 0 0.00 0.00 0/0
2021 12 0 0 0.00 0.00 0/0
2022 15 30.3 8 27.75 7.28 3/17
2023 16 25 3 76.00 9.12 1/10
सभी IPL 123 200.2 53 33.26 8.80 3/17


आईपीएल 2023 

हार्दिक पांड्या की फीर हुई मुम्बई इंडियंस में वापसी, बता दें कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान रह चुके और दो बार आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटन्स को पहुंचाने वाले खिलाड़ी अब फीर से मुम्बई इंडियंस में जुड़ गए हैं। हार्दिक पांड्या आईपीएल IPL 2024 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान नहीं होंगे ना ही गुजरात टाइटन्स के तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। 26 नवंबर को BCCI के तरफ से सभी आईपीएल ( IPL) फ्रेंचाइजी  को अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छुट दी गई और ट्रेड करने की और इसी बीच एक एक खबर सबको चौकाया, अब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स के तरफ से नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे, मुम्बई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर सामिल कर लिया। और अब हार्दिक पांड्या के जगह युवा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। और हार्दिक पांड्या मुम्बई इंडियंस से खेलते हुए।

हार्दिक पांड्या की आईपीएल में खेली गई लास्ट 10 पारी

 

हार्दिक पांड्या की लास्ट आईपीएल पारी
फाइनल Vs चेन्नई 21 (12)
क्वालिफायर 1 Vs चेन्नई 28 (13)
मैच 70 Vs बेंगलुरू 0 (0)
मैच 62 Vs हैदराबाद 8 (6)
मैच 57 Vs मुंबई 4 (3)
मैच 51 Vs लखनऊ 25 (15)
मैच 48 Vs राजस्थान 39 (15)
मैच 44 Vs दिल्ली 59 (53)
मैच 39 Vs कोलकाता 26 (20
क्वालिफायर  2 Vs मुंबई 8 (7)

आईपीएल में हार्दिक पांड्या की लास्ट 10 पारी में गेंदबाजी


हार्दिक पांड्या की लास्ट आईपीएल गेंदबाजी
फाइनल Vs चेन्नई 0/14
क्वालिफायर 2 Vs मुंबई 0/24
मैच 51 Vs लखनऊ 0/37
मैच 44 Vs दिल्ली 0/10
मैच 48 Vs राजस्थान 1/22
मैच 35 Vs मुंबई 1/10
मैच 39 Vs कोलकाता 0/10
मैच 30 Vs लखनऊ 0/7
मैच 23 Vs राजस्थान 1/24
मैच 7 Vs दिल्ली 0/1


हार्दिक पांड्या अन्तर्राष्ट्रीय रन टेस्ट, वनडे,टी ट्वेंटी 


प्रतियोगिता मैच रन औसत स्टा. बेस्ट
टेस्ट 11 532 31 73.89 108
वनडे 86 1769 34 110.36 92
टी ट्वेंटी 92 1348 25 139.83 71


हार्दिक पांड्या अन्तर्राष्ट्रीय गेंदबाजी, टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी


प्रतियोगिता मैच विकेट औसत इकॉनोमी बेस्ट
टेस्ट 11 17 31.06 3.38 28/5
वनडे 86 84 35.24 5.55 24/4
टी ट्वेंटी 92 73 26.71 8.16 16/4



हार्दिक पांड्या टी ट्वेंटी मैच में डेब्यू 

  • हार्दिक पांड्या ने 22 साल की उम्र में टी ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला। हार्दिक पांड्या ने सबसे पहला मैच 27 जनवरी 2016 को खेला था। जिसमें हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए थे।
  • और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे टी20 मैच खेला जिसमें हार्दिक पांड्या को महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह से पहले भेजा गया था। और इस मिले मौके पर हार्दिक पांड्या ने महज 14 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन ठोक डाले थे। 
हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )

  • फिर भी इन दोनों पारियों के बाद भी  हार्दिक पांड्या का बहोत आलोचना हुआ था। और  फिर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने महज 18 गेंद पर 31 रन बनाए, और 1 विकेट अपने नाम भी किया था।
  • और यह मैच भारत के  लिए बहोत अहम था जिसमें बांग्लादेश को मात्र एक रन से भारत ने हराया था। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या बहुत बड़ा  योगदान था। और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में मात्र आठ रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया था। जो हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।

हार्दिक पांड्या वनडे डेब्यू 

  • हार्दिक पांड्या को टी20 में डेब्यू करने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए 8 महीने का लम्बा समय लग गया था। हार्दिक पांड्या ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में  डेब्यू 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
  • हार्दिक पांड्या ने अपने पहले अन्तर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले में 32 गेंद में महज 36 रन बनाए थे, और इसके साथ ही तीन विकेट भी चटकाए थे। हार्दिक पांड्या ने अपने पहले वनडे मैच में शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया था। और इस प्रदर्शन के लिए हार्दिक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से भी नवाजा गया था।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट डेब्यू 

  • हार्दिक पांड्या ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। जिसमें हार्दिक पांड्या ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में 49 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 50 रन बनाया था।
हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )

  • और इस सीरीज में  हार्दिक पांड्या ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपना पहला शतक (108) भी जड़ा था। साथ ही लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हार्दिक पांड्या।

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के खेले लास्ट 10 पारी टी ट्वेंटी, टेस्ट, वनडे 


टी ट्वेंटी में टेस्ट में वनडे में 
वेस्टइंडीज के खिलाफ, 14 (18) इंग्लैंड, 4 (5) , 0 (7) बांग्लादेश , 0 (0)
वेस्टइंडीज के खिलाफ, 0 (0) इंग्लैंड, 18 (58) , 52 (52) पाकिस्तान , 0 (0)
वेस्टइंडीज के खिलाफ, 20 (15) इंग्लैंड, 26 (43) , 11 (10) अफगानिस्तान , 0 (0)
वेस्टइंडीज के खिलाफ, 24 (18) इंग्लैंड, 22 (52) , 31 (61) आस्ट्रेलिया , 11 (8)
वेस्टइंडीज के खिलाफ, 19 (19) अफगानिस्तान, 71 (94) श्रीलंका , 0 (0)
न्यूजीलैंड के खिलाफ, 30 (17) साउथ अफ्रीका, 0 (5) , 4 (11) श्रीलंका , 5 (18)
न्यूजीलैंड के खिलाफ , 15 (20) साउथ अफ्रीका, 15 (45) , 6 (12 पाकिस्तान , 0 (0)
न्यूजीलैंड के खिलाफ , 21 (20) साउथ अफ्रीका, 93 (95) , 1 (5) नेपाल, 87 (90)
श्रीलंका के खिलाफ, 4 (4) श्रीलंका, 108 (96) पाकिस्तान, 87 (90)
श्रीलंका के खिलाफ, 12 (12) श्रीलंका, 20 (20) वेस्टइंडीज 70 (52)



हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )


हार्दिक पांड्या नेटवर्थ
हार्दिक पांड्या कुल संपत्ति 100 करोड़
सालाना आय लगभग 25 से 30करोड़ रुपये
टेस्ट पर मैच 15 लाख रुपया
वनडे पर मैच 7 लाख रुपया
टी ट्वेंटी पर मैच 3 लाख रुपया
आईपीएल 15 करोड़ रुपया


हार्दिक पांड्या के उपलब्धि 

  1. वनडे डेब्यू पर हार्दिक पांड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय है।
  2. हार्दिक पांड्या लंच से ठीक पहले ही टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी है।
  3. हार्दिक पांड्या युवराज सिंह के बाद एक वनडे में अर्धशतक के साथ 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं।
  4. हार्दिक पांड्या शेन वार्न के बाद पहले कप्तान हैं , जो अपने पहले साल में ही आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का कप्तानी किया।
  5. हार्दिक पांड्या अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 50 विकेट का रिकॉर्ड को हासिल करने वाले सबसे तेज ऑल राउंडर खिलाड़ी भी है।

हार्दिक पंड्या का कार कलेक्शन

हार्दिक पंड्या ने अपने घर में कार का अभुत कलेक्शन की एक संग्रह रखा है। और इसमें हार्दिक पांड्या के पास लेम्बोर्गिनी ऑडी ए6, हुराकन ईवीओ, रेंज रोवर वोग, जीप कंपास, रोल्स रॉयस, पोर्श केयेन मर्सिडीज जी-वैगन, और टोयोटा इटियोस शामिल भी हैं।

हार्दिक पांड्या की संतान


हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )


हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक को जुलाई 2020 में अपने पहली संतान हुई, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या रखा है।

हार्दिक पांड्या से  जुड़े विवाद

बता दें, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल बॉलीवुड के मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में गए थे। और इस शो में हार्दिक पांड्या ने कुछ सेक्सिस्ट और विवादित कमेंट किया जिसके लिए हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना हुई। इस कार्यों के परिणामस्वरूप, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों को ऑस्ट्रेलिया के  बीच दौरे पर बीसीसीआई द्वारा हार्दिक और राहुल को निलंबन सौंप दिया गया था। 

FAQ-‌:

Q. हार्दिक पांड्या कीस जाति के है?

Ans: हार्दिक पांड्या की ब्राह्मण जाति के है।

Q. हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की रहने वाली है?

Ans: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का जन्म सर्बिया में हुआ था।

Q.हार्दिक पांड्या का भाई क्या कार्य करते हैं?

Ans: हार्दिक पांड्या का बड़ा भाई क्रुणाल पंड्या है। जो भारतीय टीम और आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलते हैं। और की कप्तानी कर चुके हैं। और वे एक क्रिकेटर हैं।

Q.हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई?

Ans: हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रेमिका नतासा स्टेनकोविक से साल 2020 में शादी की।

Q.हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

Ans: hardikpandya93 है।

हार्दिक पांड्या के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े ( हार्दिक पांड्या जिवन परिचय बायोग्राफी )


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ