Hot Posts

6/recent/ticker-posts

indian vs west indies: कल से शुरू होगा दुसरा टेस्ट, विश्व कप के बाद पाकिस्तान नहीं खेलेगा वनडे

 indian vs west indies टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई को indian vs west indies पहला टेस्ट मैच इंडियन टीम जीत चुका है। और अब 20 जुलाई को दुसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 के बाद वनडे मैच 1 साल तक नहीं खेलेगा।


indian vs west indies 

indian vs west indies: 20 जुलाई से शुरू होगा दुसरा टेस्ट



भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच 20 जुलाई से 24 जुलाई _क्वीन पार्क ओवल में दुसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। indian vs west indies टेस्ट मैच का आगाज 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क - वेस्ट इंडीज में खेला गया था। उस मैच में indian टीम ने जीत हासिल किया था। indian टीम के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। और शुभमन गिल के जगह पर ओपनिंग करते हुए 171 (387) रन बनाए और यशस्वी जायसवाल को मैंनआफ द मैच भी चुना गया। इस के साथ ही यशस्वी जायसवाल पहला बल्लेबाज बने जो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते ही शतक के साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने indian टीम के तरफ से पहले indian vs west indies टेस्ट मैच का स्कोर कार्ड विस्तार से बताते हैं।

indian vs west indies 

वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों पर ऑल आउट हो गया। उसके जवाब में भारतीय टीम ने 421 रनो पर अपनी पहली पारी घोषित कर दिया और वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर के अनुसार भारत को 271 रनो का बढत मीला इस के बाद वेस्टइंडीज को भारतीय ने दुसरी पारी खेलने का नेवता दीया. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 130 रन ही बना पाया।

(1) indian vs west indies टेस्ट मैच पहली पारी 

(1) वेस्टइंडीज बल्लेबाजी पहली पारी 

एलिक अथानाज़े. /    47 (99)

क्रैग ब्रैथवेट.     /.    20 (46)

(2) भारतीय गेंदबाजी पहली पारी 

रविचंद्रन अश्विन    /   5/60 (24.3) ओवर 

रविन्द्र जडेजा     /   3/26 (14) ओवर 

(1) भारतीय  बल्लेबाजी दुसरी पारी 

यशस्वी जायसवाल / 171 (387) रन

रोहित शर्मा     /   103 (221) रन

(2) वेस्टइंडीज गेंदबाज़ी दुसरी पारी 

रहकीम कॉर्नवाल   /.    1/32 (16)

केमर रोच.     /.     1/50 (24)

(2) indian vs west indies टेस्ट मैच पहली पारी 

(2) वेस्टइंडीज दुसरी पारी बल्लेबाजी 

एलिक अथानाज़े.    /  28 (44)

जेसन होल्डर        /    20* (50)

(2) भारतीय टीम दुसरी पारी गेंदबाज़ी 

रविचंद्रन अश्विन     /   7/71 (21.3)

रविन्द्र जडेजा    /     2/30  (21)

विश्व कप के बाद पाकिस्तान नहीं खेलेगा वनडे 

पाकिस्तान टीम का 2023 - 2024 मैंच शेड्यूल का एलान किया है। PCB पाकिस्तान किक्रेट कन्ट्रोल बोर्ड ने 23 - 24 का शेड्यूल जारी किया है। और उस शेड्यूल में पाकिस्तान टीम 23 - 24 में एक भी मैच नहीं खेलेगा। ए पहली बार होगा जब पाकिस्तान टीम 1 साल पुरा वनडे मैच नहीं खेलेगा। पाकिस्तान टीम का 23 - 24 और 24 - 25 शेड्यूल की जानकारी

पाकिस्तान टीम शेड्यूल चार्ट


विश्व कप के बाद पाकिस्तान नहीं खेलेगा वनडे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ