Hot Posts

6/recent/ticker-posts

India vs West Indies match इंडियन टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा, इंडियन टीम फुल का स्क्वाड

 India vs West Indies match इंडियन टीम 12 जनवरी से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा कितने दिनों तक चलने वाली है। और India vs West Indies match का पुरा शेड्यूल इंडियन टीम की स्क्वाड सब डीटेल में बताएंगे 

India vs West Indies match


 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंडियन टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी, इस दौरे पर टेस्ट. वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलनी है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. इसके बाद 27 जून से वनडे और 4 अगस्त से T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. India vs West Indies match का पुरा शेड्यूल और इंडियन टीम 

टेस्ट टेस्ट टीम प्लेयर स्क्वाड-

India vs West Indies match 


बेस्ट मैन -

(1) रोहित शर्मा (c)

(2) शुभ्मन गिल

(3) विराट कोहली

(4) ऋतुराज गायकवाड

(5) यशस्वी जयसवाल, 

(6) अजिंक्य रहाणे, 

ऑल राउंडर -

(7) केएस भारत, 

(8) ईशान किसान,

(9) रविचंद्रन अश्विन

(10) रविंद्र जडेजा

(11) शार्दुल ठाकुर 

(12) अक्षर पटेल, 

फास्ट बॉलर -

(13) मुकेश कुमार

(14) मोहम्मद सिराज, 

(15) जयदेव उनादकट, 

(16) नवदीप सैनी,

टेस्ट मैच का शुरूआत -

वेस्टइंडीज़ दौरे पर इंडियन टीम को टेस्ट सीरीज़ के साथ शुरुआत करेगी. दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, पहला टेस्ट 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा 

इंडियन  वनडे टीम प्लेयर स्क्वाड -

India vs West Indies match


बेस्ट मैन -

(1) रोहित शर्मा (c)

(2) शुभमन गील

(3) रितुराज गायकवाड़

(4) विराट कोहली

(5) सुर्य कुमार यादव

ऑल राउंडर -

(6) शंन्जु श्मशान

(7) ईशान किशन

(8) हार्दिक पांडिया

(9) शार्दुल ठाकुर 

(10) रविन्द्र जडेजा

(11) अक्षर पटेल

स्पिन बॉलर -

(12) यजुर्वेद चहल

(14) कुलदीप यादव

फास्ट बॉलर -

(15) जयदेव उनादकट

(16) मोहम्मद शिराज

(17) उमरान मलीक

(18) मुकेश कुमार 

वनडे मैच का शुरूआत -

India vs West Indies match का शुरूआत  27 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 1 अगस्त को वनडे मैच खेला जाएगा. शुरुआत दो मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होंगे, जबिक आखिरी मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा 

टी ट्वेंटी मैच 4 अगस्त से प्रारंभ होगा 

India vs West Indies match 


वनडे सीरीज़ के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 4 अगस्त से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. सीरीज़ का दूसरा मैच 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और आखिरी 13 अगस्त को खेला जाएगा. T20 मैचों के लिए इंडियन टीम का एलान होना बाकी है।

India vs West Indies match टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी,शेड्यूल 

Test match Shedule -

(1) test 12th-16 July - विंडसर पार्क

(2) test 20th- 24 July - क्वीन पार्क ओवल

T20 match Shedule -

(1) 27 July. - किंग्सटन ओवल

(2) 29 July. - किंग्सटन ओवल

(3) 1 AUG. -‌ ब्रेन लारा अकैडमी

T20 match Shedule -

(1). 3 AUG - ब्रेन लारा अकैडमी

(2) 6 AUG - गयाना नेशनल स्टेडियम

(3). 8 AUG - गयाना नेशनल स्टेडियम

(4) 12 AGU - ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम 

(5) 16 AGU - ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम 

भारतीय टीम के ODI - Test- T20 सभी मैच 12th July से 16 AUG तक खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ