Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहरुख खान के बाद संजय दत्त ने भी विदेशी लीग में खरीदा किक्रेट टीम

 बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने जिम्बाब्वे एफ्रो टी 10 लीग हरारे हरिकेन्स के बने को-ऑनर


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और संजय दत्त बहोत अच्छे दोस्त हैं। और अब संजय दत्त अपने दोस्त के नक्से कदम पर चल पड़े हैं। बता दें कि संजय दत्त ने जिम्बाब्वे टि10 हरारे हरिकेन्स क्रिकेट लीग में एरीज ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ के संस्थापक सोहन रॉय के साथ संयुक्त मालिक बने।


 जिम्बाब्वे टि10 से पहले बॉलीवुड स्टार संजय दत्त कभी कोई किक्रेट लीग में टीम नहीं खरीदे हैं। बता दें कि संजय दत्त और सोहन रॉय हरारे हरिकेन्स केसु संयुक्त मालिक बने। इस के साथ ही शाहरुख खान के बाद दुसरा बॉलीवुड स्टार किक्रेट टीम के मालिक बने। 


 जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टी10 कराने वाली संस्था टि10 ग्लोबल स्पोर्ट्स के साथ अबु धाबी टी10 करने के लिए कोलेब्रेसन किया है। जिम्बाब्वे एफ्रो टी10 लीग टूर्नामेंट 9 दिनो का होगा। अबु धाबी टी10 लीग 20 जुलाई से 29 तक खेला जाएगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 29 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अबु धाबी टी10 लीग में 5 टीम हिस्सा लेंगी।

अबु धाबी टी10 किक्रेट लीग में 5 टीम लेंगी हिस्सा

संजय दत्त के मालीकाना अधिकार वाली टीम हरारे हरिकेन्स - के अलावा, डरबन कलनदर्स, केपटाउन सैफ़ आर्मी, बुलावायो ब्रेव्श और जॉबर्ग लायंस जिम एफ्रो टी10 में हिस्सा लेंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ