Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान एक भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेटर हैं, सरफराज खान ने अपने डोमेस्टिक करियर में शानदार प्रदर्शन किया, फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिला। सरफराज खान को उनके मोटापे के लिए भी बहोत ट्रोल किया गया। पर सरफराज खान किसी के बातों पर ध्यान नहीं दिया और क्रिकेट खेलना और शानदार प्रदर्शन करना जारी रखें. और उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। और आज हम सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े और सरफराज खान की बायोग्राफी को बताएंगे।


सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर शाल 1997 को मुंबई में हुआ था, सरफराज खान के पिता का नाम नौशाद खान है । सरफराज खान के पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट खेला करते थे। नौशाद खान मुंबई टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। सरफराज की मां का नाम तबस्सुम खान है , और वे एक गृहणी हैं। सरफराज खान अपने माता-पिता के एक लौते संतान नहीं है, सरफराज खान के दो भाई भी है। एक का नाम मुशीर खान और दुसरे का नाम मोईन खान है। और दोनों भाई भी सरफराज की तरह क्रिकेट खेलते हैं। मुशीर खान मौजूदा समय में भारतीय अंडर-19 टीम से खेल रहे हैं। सरफराज खान ने 6 अगस्त 2023 को रोमाना जहूर नाम की कश्मीरी लड़की से निकाह किया है।

सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी


नाम सरफराज खान
उपनाम पांडा
जन्मदिन 22 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिता का नाम नौशाद खान
माँ का नाम तबस्सुम खान
भाई का नाम मुशीर खान मोईन खान
पन्ती का नाम रोमाना जहुर
व्यवसाय क्रिकेटर
बल्लेबाजी की शैली दाएं हाथ से
गेंदबाजी की शेली दाएं हाथ से लेग ब्रेक
कोच नौशाद खान (पिता)
घरेलू टीम मुंबई
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारतीय अंडर-19 टीम
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,किंग्स XI पंजाब,दिल्ली कैपिटल्स
ऊंचाई 5’ 5” फीट
वजन 69 किलो
शौक संगीत सुनना
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म मुस्लिम
जर्सी नंबर #97 (भारत) #97 आईपीएल, घरेलू टीम


सरफराज खान की प्रारंभिक शिक्षा Sarfaraz Khan Education

सरफराज खान ने अपनी शिक्षा महाराष्ट्र मुंबई से ही की है। सरफराज खान ने क्रिकेट खेलने के लिए चार साल तक स्कूली पढ़ाई भी नहीं किया। और सरफराज खान अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई प्राइवेट अध्यापक को से प्राप्त क, सरफराज खान ने रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। सरफराज खान के क्रिकेट में रुचि होने के कारण ज्पयादा ढ़ाई नहीं किया है।

सरफराज खान की प्रारंभिक जीवन और क्रिकेट में रुचि 


सरफराज खान को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। उनके पिता भी अपने समय में क्रिकेट खेलते थे। और वे भी चाहते थे, सरफराज खान क्रिकेट खेले. सरफराज खान कोचिंग बहोत कम उम्र में ही शुरू हो गई थी, सरफराज खान के पिता नौशाद खान जो अपने समय में क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन नौशाद खान कभी भी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए. और वह भी सरफराज खान को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे. सरफराज खान का बचपन मुंबई के आजाद मैदान में बिता, जहां सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने सरफराज खान को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे. सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने अपने बेटे सरफराज खान के लिए अपने घर के बगल में एक सिंथेटिक पिच भी बिछाई थी। और क्रिकेट का अभ्यास कराया करते थे।

सरफराज खान ने कम उम्र में ही बटोरी सुर्खियों


सरफराज खान का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया, जब सरफराज खान ने हैरिस शील्ड के एक मैच में (421) गेंदों पर (439) रनों की दमदार पारी खेली और सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सरफराज खान ने इस पारी में 56 चौकों के साथ 12 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे. और जब सरफराज खान मात्र 12 साल के थे और सरफराज खान का पहला ही हैरिस शील्ड मैच भी था। इस से पहले सरफराज खान सिर्फ रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूली मैचों में खेला  करते थे, और बाद में सरफराज खान मुंबई के अंडर-19 टीम से खेलना शुरू कर दिया, और सरफराज खान ने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय अंडर-19 टीम से भी खेला।

अंडर-19 विश्व कप में सरफराज खान का प्रदर्शन 


शाल 2014 में अंडर-19 विश्व कप के लिए सरफराज खान को भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया। जहां भारतीय अंडर-19 टीम पांचवें स्थान पर रहा था। इस टूर्नामेंट में सरफराज खान ने 6 मैच खेला  जिसमें सरफराज खान का स्ट्राइक रेट 105.5 का रहा था, और 70.33 की औसत राहा था। सरफराज खान ने इस दौरान दो अर्धशतक के साथ 211 रन बनाया था। सरफराज खान ने 2016 अंडर-19 विश्व कप के भारतीय टीम में  भी शामिल थे, और सरफराज खान अंडर-19 विश्व टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. सरफराज खान ने अपने खेले 6 पारियों में 71 की औसत से 355 रन बनाया था। और सरफराज खान के नाम अंडर-19 स्तर में दो विश्व कप में सबसे अधिक (7) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल हैं।

सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (घरेलू क्रिकेट, आईपीएल, अन्तर्राष्ट्रीय)

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर Sarfaraz Khan Domestic Career


सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू कि बात करें तो, शाल 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने सौराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट-ए में अपना डेब्यू किया। सरफराज खान ने 15 गेंदों में नाबाद 17 रन की पारी  खेली और अपने टीम को करीबी मैच में जीत दिलाई, उसके कुछ महीने बाद ही, सरफराज ने शाल 2014 में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। पर सरफराज खान अपने पारी से प्रभावित करने में असफल रहे, और 1 रन के बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद में सरफराज खान ने शाल 2015-16 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम से खेलने चले गए, लेकिन यह भी सरफराज खान के लिए कुछ खास नहीं रहा था। सरफराज खान उस सीजन में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेले और अपने तीन सत्रों के दौरान यूपी के लिए केवल आठ रणजी मैच में ही खेल पाए, सरफराज खान ने सितंबर 2019 तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, और सरफराज खान ने 155 के उच्चतम स्कोर के साथ 535 रन बनाए थे, और सरफराज खान ने 12 लिस्ट ए मैच भी खेला. जिसमे सरफराज खान ने 96.25 की स्ट्राइक रेट से 257 बनाया था।


सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए,टी ट्वेंटी रन लिस्ट 


प्रतियोगता मैच रन औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट 100/50
प्रथम श्रेणी (FC) 45 3912 69.85 70.48 301* 14/11
लिस्ट -ए (List A) 37 692 34.94 94.16 117 /0
टी20 (T20) 96 1188 22.41 128.29 67 0/3

सरफराज खान शाल 2022-23 सीजन में अब तक 801 रन बना चुके हैं। जिसमें सरफराज खान का औसत 89.00 राहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने शाल 2019-20 में 928 रन बनाए, जिसमें सरफराज खान का औसत 154.66 का रहा। इसके बाद सरफराज खान ने शाल 2021-22 में 982 रन बनाए जिसमें सरफराज खान का औसत 122.75 का रहा है। सरफराज ने इस रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीजन में लगातार रन बनाते रहे, और 982 रनों के साथ टॉप रन-स्कोरर भी बने 
इसके साथ ही सरफराज खान का औसत 122.75 राहा। सरफराज खान ने इस सीजन में चार शतक और दो अर्धशतक भी बनाएं। 
हालांकि, सरफराज खान के दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी मुंबई टीम की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में हार गई थी।

सरफराज खान ने अपने करियर में अभी तक कुल 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसके 52 पारियों में सरफराज खान 3380 रन बनाए हैं। जिसमें सरफराज खान का औसत 80 से अधिक का रहा है। इसी के साथ सरफराज खान ने अपने खेले 52 पारियों में 12 शतक और 9 अर्धशतक भी बनाए हैं। और इस दौरान सरफराज खान का उच्चतम स्कोर 301 रन नाबाद रहा है। सरफराज खान की इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए, विराट कोहली निजी कारणों से भारतीय टीम से बाहर होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 2024 टेस्ट सीरीज में चुना गया है।

सरफराज खान फर्स्ट क्लास के कुछ पारिया 

162 रन / बनाम तमिलनाडु / शाल (2023)
153 रन / बनाम उत्तराखंड / शाल (2022)
165 रन / बनाम ओडिशा / शाल (2022)
275 रन / बनाम सौराष्ट्र / शाल (2022)
177 रन / बनाम मध्य प्रदेश / शाल (2020)
226* / बनाम हिमाचल प्रदेश  / शाल (2020)
301* / बनाम यूपी / शाल (2020)
155 / बनाम मध्य प्रदेश  / शाल (2015)

सरफराज खान का आईपीएल (IPL) में डेब्यू 


सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान ने शाल 2014 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। इसके फलस्वरूप सरफराज खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शाल 2015 आईपीएल सीजन के नीलामी में 50 लाख रुपये दें कर अपने टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही सरफराज खान 17 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने, सरफराज खान ने 22 अप्रैल 2015 को, ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला। और आईपीएल में डेब्यू किया, सरफराज खान ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 7 गेंदों पर 11 रन बनाया। इसके बाद सरफराज खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 45 रनों की तुफानी पारी खेली, जिसमें सरफराज खान ने छह चौके और एक छक्के भी लगाया, और नाबाद रहकर पवेलियन लौटे, इस पारी के बाद सरफराज खान ने सुर्खियां भी बटोरीं. 

2015 से 2016 आईपीएल सफर सरफराज खान 


शाल 2015 के आईपीएल सीजन में, सरफराज खान को 13 मैच में खेलने का मौका मिला। और सरफराज खान ने अपने खेले 13 मैच में 156.33 की स्ट्राइक रेट से 111 रन ही बनाए, और  इसके बाद शाल 2016 आईपीएल सीजन में सरफराज खान को खेलने का बहुत कम मौका मिला, और सरफराज खान को फिटनेस की कमी के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। 2016 के  आईपीएल सीजन में, सरफराज खान को 5 ही मैच खेलने का मौका दिया गया। और सरफराज खान ने अपने 5 मैचों में 212.90 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाया।

आईपीएल 2017 से 2020  तक का सफर 


इसके बाद शाल 2017 आईपीएल सीजन में प्रेक्टिस करते हुए लगी चोट के कारण सरफराज खान को पूरा  2017 आईपीएल सीजन से बाहर रहना पड़ा। इसके बाद शाल 2018 के आईपीएल सीजन के लिए रोयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सरफराज खान को अपनी टीम में बरकरार रखा। लेकिन सरफराज खान ने 2018 आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सकें, और अपनी 6 पारियों में 124.39 की स्ट्राइक रेट से  सरफराज खान ने केवल 51 रन ही बना सके. शाल 2019 के आईपीएल सीजन के नीलामी से पहले, आरसीबी (RCB) ने सरफराज खान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। इसी  सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने सरफराज खान को 25 लाख रुपये दें कर अपनी टीम में शामिल किर लिया था। शाल 2019 आईपीएल सीजन में सरफराज खान को 8 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें सरफराज खान ने 45 की औसत से 180 रन ही बना पाए. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 2020 आईपीएल के सीजन में सरफराज खान फिर से रिटेन किया। और 2020 आईपीएल सीजन में सरफराज खान को 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें सरफराज खान ने  16.50 औसत से 33 रन हू बनाए।

शाल मैच रन औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट 100/50
2015 13 111 27.75 156.33 45* 0/0
2016 5 66 33.00 212.90 35* 0/0
2017 7 51 10.20 124.39 22* 0/0
2018 8 180 45.00 125.87 67 0/0
2019 5 33 16.50 113.79 14 0/0
2020 2 0 0.00 0.00 0 0/0
2021 6 91 30.33 30.33 36 0/0
2023 4 53 13.25 85.48 30 0/0
सभी मैच 50 585 22.50 130.58 67 0/1

शाल 2022 से 2024 तक का आईपीएल सफर


शाल 2022 आईपीएल सीजन में मेगा ऑक्शन रखा गया। जिसमें सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये देकर उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा लिया था। शाल 2022 सीजन में सरफराज खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 मैच खेले, और 30.33 की औसत से सिर्फ 91 रन बना पाए, और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में सरफराज खान को फिर से मौका दिया गया। और शाल 2023 आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी दी, हालांकि सरफराज खान ने 4 ही मैच खेले, और 4 मैचों में सरफराज खान ने 13.25 की औसत से 53 रन बनाए। इसके बाद मौजूदा समय शाल 2024 आईपीएल सीजन के नीलामी में सरफराज खान को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ भी कोई टीम नहीं खरीदा और अनसोल्ड राहा।

सरफराज खान का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

सरफराज खान अभी तक टेस्ट, वनडे, टी ट्वेंटी, कोई भी प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है। हाल में ही सरफराज खान को टेस्ट टीम में चुना गया है। पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

सरफराज खान की  नेटवर्थ

सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)

सरफराज खान की कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है। जिसमें सरफराज खान को रणजी ट्रॉफी से वेतन 40,000 प्रतिदिन का मिलता है। विजय हजारे से वेतन 25,000 प्रतिदिन का मिलता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से 17,500 प्रति मैच का मिलता है। आईपीएल वेतन 20 - 25 लाख रुपये मिलता है।

सरफराज खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य Interesting Facts About Sarfaraz Khan

  1. सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर शाल 1997 मुंबई महाराष्ट्र  हुआ था।
  2. सरफराज खान के पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट खेलते थे, और अपने बेटे सरफराज और मुशीर दोनों को खुद ही कोचिंग दिया करते थे।
  3. सरफराज खान सुर्खियों में तब आए जब सरफराज खान ने हैरिस शील्ड के एक मैच में (421) गेंदों पर (439) रनो की शानदार पारी खेली और सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया।
  4. सरफराज खान ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी बने थे, और उस मैच में सरफराज खान ने 74 रन बनाकर एक विकेट भी लिया था।
  5. सरफराज खान 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल (IPL) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे।

FAQs:-

Q. सरफराज खान की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. सरफराज खान की पन्ती का नाम रोमाना जहुर है।

Q. सरफराज खान की शादी कब हुई थी?

Ans. सरफराज खान ने 6 अगस्त शाल 2023 को एक कश्मीरी लड़की  रोमाना जहूर से निकाह किया है।

Q. सरफराज खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

Ans. सरफराज खान (2024) मौजूदा समय अनसोल्ड रहा है, और आईपीएल में किसी भी टीम से नहीं खेल रहे हैं।

Q. सरफराज खान कौन है ?

Ans. सरफराज खान भारत के एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं।

Q. सरफराज खान का जन्म कब और कहां हुआ था?

Ans. सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. 

Q. सरफराज खान की उम्र कितनी है?

Ans. 2024 के अनुसार अभी सरफराज खान 26 शाल के है।

Q.सरफराज खान इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

Ans. Sarfrazkhan97
सरफराज खान के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (सरफराज खान जिवन परिचय बायोग्राफी)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ