Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल

रविन्द्र जडेजा राजपूतों की शान है. और रविन्द्र जडेजा को इस सम्मान भारतीय क्रिकेट से मिला है। रविन्द्र जडेजा ने भारतीय टीम में जब से कदम रखा है. और अपने खेल से भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया है. रविन्द्र जडेजा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर वन आलराउंडर भी रह चुके हैं। और आज हम रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे,टी20, आईपीएल सभी को विस्तार से बताएंगे।


रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 


रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 

रविन्द्र जडेजा परिचय -

पुरा नाम 

रवींद्र अनिरूद्वसिंह जडेजा

जन्म तिथि 

6 दिसंबर,1988

उप नाम 

जड्डू, सर जडेजा

जन्म स्थान

नवागाम-घेड़, जामनगर, गुजरात

बल्लेबाजी शैली 

भारतीय टीम लेफ्ट हैंड आलराउंडर बेस्ट मैन 

व्यवसाय 

क्रिकेट 

पिता 

अनिरुद्धसिंह जडेजा

माता 

स्वर्गीय लता जडेजा


रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 


रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर शाल 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में हुआं था. रविन्द्र जडेजा एक गुजराती राजपूत परिवार से ह. रविन्द्र जडेजा का पूरा नाम रवींद्र अनिरुद्धसिंह जडेजा है. रविन्द्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा और मां का नाम लता जडेजा है। रविन्द्र जडेजा की दो बहन भी हैं, जिनका नाम नैना और पद्मिनी जडेजा है. और रविन्द्र जडेजा ने 17 अप्रैल शाल 2016 को रीवा सोलंकी से शादी की. रविन्द्र जडेजा की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है.


रविन्द्र जडेजा की घरेलू क्रिकेट करियर 

  • रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत शाल 2005 में भारत के लिए अंडर-19 में खेलकर कर किया था. तब रविन्द्र जडेजा की उम्र महज 16 साल थी. इसके बाद रविन्द्र जडेजा को शाल 2006 में अंडर-19 विश्व कप के लिए भी चुना गया था. रविन्द्र जडेजा को शाल 2008 में अंडर-19 विश्व कप की भारतीय टीम में चुना गया और उसको उपकप्तान भी बनाया गया था, 
  • रविन्द्र जडेजा ने शाल 2006-07 में दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
  •  रवींद्र जडेजा ने शाल 2008-09 रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियों में आए, और रविन्द्र जडेजा ने 42 विकेट और 739 रन भी बनाए थे. 

  • शाल 2008 में रविन्द्र जडेजा ने अपने करियर में 3 तिहरा शतक भी लगाए और अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया था. शाल 2012 में रविन्द्र जडेजा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में तीन ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर और कुल मिलाकर आठवें (8) खिलाड़ी भी बने.

लिस्ट ए - बल्लेबाजी आंकड़े -

प्रतियोगता 

मैच

रन

औसत 

स्टा.

प्रथम श्रेणी 

124

6989

45.4

58.4

लिस्ट ए 

250

3805

32.5

86.5

टी20

310

3382

25.4

129.3


लिस्ट ए - गेंदबाजी आंकड़े -

प्रतियोगता 

मैच

विकेट 

ईको.

एवरेज 

प्रथम श्रेणी 

124

499

2.48

24.0

लिस्ट ए 

250

281

4.76

34.3

टी20

310

216

7.58

29.9


लिस्ट ए - फिल्डिंग आंकड़े -

प्रतियोगता 

कैच

रन आउट 

स्टाम्पीगं

प्रथम श्रेणी 

92

15

0

लिस्ट ए 

96

31

0

टी20

126

35

0


रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर Ravindra Jadeja’s IPL Career

रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 


  1. रवींद्र जडेजा ने शाल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया था.
  2.  इस सीजन में रविन्द्र जडेजा ने अपने 14 मैचौं में 131.06 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे. रविन्द्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल (IPL) के पहले सीजन की ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान निभाया।
  3. शाल 2009 आईपीएल IPL सीजन में रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था. और अपने खेलें 14 मैचों में 110.90 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाया. पर इसके बाद रविन्द्र जडेजा को एक अनुबंध विवाद के कारण शाल 2010 आईपीएल (IPL) से प्रतिबंध कर दिया गया था.
  4.  इसके बाद शाल 2011 में आईपीएल की नयी टीम कोच्चि टस्कर्स ने रविन्द्र जडेजा को ऑक्शन में 4.37 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. 
  5. शाल 2011 में कोच्चि टस्कर्स की टीम को आईपीएल IPL से हटा दिया गया था . जिसके बाद शाल 2012 में रविन्द्र जडेजा की प्रतिभा को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.72 करोड़ रुपये देकर में खरीदा था.
  6. शाल 2012 की आईपीएल IPL auction में रविन्द्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे. और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल IPL के इस सीजन में सीएसके (CSK) के लिए अपने बल्लेबाजी से 191 रन बनाए और साथ ही 12 विकेट भी लिए.
  7.  शाल 2016 में मैच फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो साल का बैन लगने के दौरान रविन्द्र जडेजा को आईपीएल IPL सीजन 9 और 10 में गुजरात लायंस के टीम से खेलना पड़ा
  8. शाल 2022 आईपीएल IPL में महेंद्र सिंह धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रवींद्र जडेजा को दिया गया था. आईपीएल 2023 में रविन्द्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को लास्ट ओवर में फाइनल मैच को जीतकर आईपीएल खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।

आईपीएल के आंकड़े - बल्लेबाजी 

शाल

मैच

रन

औसत 

स्टा.

बेस्ट 

2008

14

135

19.28

131.06

36*

2009

13

295

26.81

110.90

42

2011

14

283

31.44

124.12

47

2012

19

191

15.91

126.49

48

2013

18

201

25.12

148.88

38*

2014

16

146

29.20

132.72

36*

2015

17

132

18.85

104.76

24

2016

15

191

21.22

107.32

36*

2017

12

158

39.50

139.82

28

2018

16

89

17.80

120.27

27*

2019

16

106

35.33

120.45

31*

2020

14

232

46.40

171.85

50

2021

16

227

75.66

145.51

62*

2022

10

116

19.33

118.37

26*

2023

16

175

21.88

137.80

25*

2024

-

-




सभी IPL मैच

226

2,677

26.25

128.21

62*


आईपीएल आंकड़े - गेंदबाजी 

शाल

मैच

विकेट 

एवरेज 

ईंको.

बेस्ट 

2008

14

0

0.00

9.69

0/0

2009

13

6

25.16

6.47

3/15

2011

14

8

38.12

7.26

2/25

2012

19

12

22.75

7.80

5/16

2013

18

13

24.84

7.84

3/20

2014

16

19

23.31

8.15

4/12

2015

17

11

30.00

7.73

4/11

2016

15

8

38.87

7.74

2/18

2017

12

5

69.80

9.18

2/28

2018

16

11

27.54

7.39

3/18

2019

16

15

22.86

6.35

3/9

2020

14

6

53.00

8.75

2/42

2021

16

13

26.61

7.06

3/13

2022

10

5

49.60

7.52

3/39

2023

16

20

21.55

7.56

3/20

2024

-

-




सभी IPL मैच

226

152

29.57

7.60

5/16


रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s International Career):

रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 


वनडे डेब्यू -

  • रविन्द्र जडेजा के घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के बदौलत साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे odi सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन रविन्द्र जडेजा को इस सीरीज शुरूआती मैचों में डेब्यू मैच खेलने के लिए मौका नहीं मिला. लेकिन 8 फरवरी शाल 2009 श्रीलंका सीरीज के अंतिम मैच में रविन्द्र जडेजा को डेब्यू करने का मौका मिला. रविन्द्र जडेजा ने अपने पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 60 रनों की दमदार पारी खेली. 

बल्लेबाजी आंकड़े -


प्रतियोगता 

मैंच 

रन

औसत 

स्टा.

100/50

टेस्ट 

69

2893

36.2

56.54

4/20

वनडे 

196

2756

32.4

85.06

0/13

टी20

66

480

22.9

125.33

0/0



गेंदबाजी आंकड़े -


प्रतियोगता 

मैंच 

विकेट 

ईंको.

एवरेज 

बेस्ट 

टेस्ट 

69

280

24.43

2.46

42/7

वनडे 

196

253

4.88

4.88

33/5

टी20

66

53

28.42

7.10

15/3



टेस्ट डेब्यू -

  • शाल 2012-13 रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में दो बार 300+ स्कोर बनाया था. रविन्द्र जडेजा की इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम में खेलने के चुना गया. रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. शाल 2022 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 175 नाबाद रनों की पारी खेल कर इक इतिहास बना दिया था.

टी20 डेब्यू -

  • रविन्द्र जडेजा ने वनडे (ODi) में डेब्यू करने के बाद शाल 2009 में भारतीय टी20 टीम में अपना जगह बनाया. रविन्द्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था और इस मैच में टीम के लिए 5 रन भी बनाए थे. 

रविन्द्र जडेजा लास्ट 5 टेस्ट पारी - 23-24


टेस्ट 

रन

विकेट 

मैच vs आस्ट्रेलिया -मार्च, 23

70 रन

47/5 , 34/2

मैच vs आस्ट्रेलिया -मार्च, 23

26 रन

68/3, 42/7

मैच vs आस्ट्रेलिया -मार्च, 23

28 रन

89/1, 34/0

मैच vs इंग्लैंड -फरवरई,  24

87, और रन 2

88/3, 131/2

मैच vs इंग्लैंड -फरवरई,  24

112,

51/2


रविन्द्र जडेजा का न्युजीलैंड के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी 


न्यूजीलैंड के खिलाफ रविन्द्र जडेजा का बल्ला खूब हल्ला बोलता है। रविन्द्र जडेजा न्युजीलैंड टीम के खिलाफ  अपने 11 पारियों में 51.57 की औसत से और 97.83 के स्ट्राइक रेट से कुल 361 रन बनाए हैं. और इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। 

  • 39 रन की पारी न्यूजीलैंड / बे ओवल में 
  • नाबाद आठ रन (2020), / ईडन पार्क 
  • में 55 रन (2020)  / ओल्ड ट्रैफर्ड में
  • 77 रन (2019)
  • नाबाद 62 रन (2014), /  सेडोन पार्क में 
  • नाबाद 66 रन (2014)  / ईडन पार्क में 

रविन्द्र जडेजा 2022-23 वनडे आंकड़े 

  • साल 2022 में रविन्द्र जडेजा ने अपने खेले 3 मैचों 36 ही रन बनाए हैं।
  • शाल 2023 में अपने खेले 15 वनडे मैचों में और उसकी 12 पारियों में  27.00 की औसत से 189 रन बनाए हैं। और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट केवल 64.28 का रहा है।

रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड Ravindra Jadeja’s Records


  • रविन्द्र जडेजा वनडे odi अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले एक लौते बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है।
  • रविन्द्र जडेजा पहले एक ऐसे क्रिकेटर भी हैं. जिनके नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय में 1000+ रन, भी है, और 50+ से ज्यादा विकेट और 50 से अधिक कैच भी शामिल हैं।
  • रविन्द्र जडेजा आईसीसी (ICC) की शीर्ष गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी है।
  • रविन्द्र जडेजा भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज भी है।
  •  रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं।
  • रविन्द्र जडेजा सबसे तेज 2000 रन और टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवे सबसे तेज आलरांउडर भी है।
  • रविन्द्र जडेजा आईपीएल IPL में दो हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी भी है।

रविन्द्र जडेजा टोप - 5 रोचक तथ्य Interesting Facts Top -5 About Ravindra Jadeja

  • रवींद्र जडेजा का गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक भी हैं, और जिसका नाम है. जड्डू फूड फील्ड 
  • रविंद्र जडेजा आईपीएल IPL शाल 2012 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे. रविन्द्र जडेजा को इस IPL auction में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9.72 करोड़ रूपये में खरीदा था।
  • रविंद्र जडेजा को आईपीएल IPL मे शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन ही के टीम राजस्थान रॉयल्स RR के कप्तान शेन वार्न ने रविन्द्र जडेजा को ‘रॉकस्टार’ नाम दिया था।
  • रवींद्र जडेजा अपने आईपीएल करियर में कुल 4 टीमों से खेल चुके हैं. और उन सभी टीम में ऐ सभी टीम है, राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस टीम शामिल है।
  • रवींद्र जडेजा वनडे odi रैंकिंग में नंबर-वन के पायदान पर आने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, और रविन्द्र जडेजा से पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

रविन्द्र जडेजा टोटल नेटवर्थ 

रविन्द्र जडेजा के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े टेस्ट, वनडे टी20, आईपीएल 


बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये बताई गई है. रविन्द्र जडेजा की सालाना आय करीब 16 से ज्यादा है . रविन्द्र जडेजा को बीसीसीआई, BCCI आईपीएल और विज्ञापनों से बहुत पैसा कमाते हैं. इसी साल BCCI ने जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया है. जिससे रविन्द्र जडेजा प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये की कमाई होती है। और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी रविन्द्र जडेजा को आईपीएल में खेलने का 16 करोड़ रुपये देती हैं।

रवींद्र जडेजा की कुल सम्पत्ति (Net worth) // 115 करोड़ रुपये

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी  // 7 करोड़ रुपये

टेस्ट मैच का फीस   //  15 लाख रुपये

वनडे मैच का फीस   //   6 लाख रुपये

टी20 मैच का फीस //  3 लाख रुपये

आईपीएल  फीस //   16 करोड़ रुपये


FAQs:-

Q. रवींद्र जडेजा के पिता का क्या नाम है?

Ans. रवींद्र जडेजा के पिता जी का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा हैं. 

Q. रविंद्र जडेजा की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. रविन्द्र जडेजा की पन्ती का नाम रीवाबा जडेजा है।

Q. रविंद्र जडेजा की बेटी का क्या नाम है?

Ans. निध्याना जडेजा है।

Q. रविन्द्र जडेजा के पिता क्या करते थे?

Ans. रविन्द्र जडेजा के पिता एक निजी सुरक्षा संस्था में चौकीदार थे

Q. रविन्द्र जडेजा का जन्म कब और कहाँ हुआ था? 

Ans. 6 दिसंबर शाल 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में हुआं था

Q. रविन्द्र जडेजा की पत्नी क्या करतीं हैं।

Ans. रविन्द्र जडेजा की पन्ती गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक हैं . वे एक नेता हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ